शनिवार 20 अप्रैल कांग्रेस सांसद और नेता राहुल गांधी बिहार के भागलपुर पहुंचे. राहुल ने यहां एक जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए वोट मांगे.
राहुल की सभा में आरएलडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुक्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. तेजस्वी के इस सभा में शामिल होने से उन अफवाहों पर विराम लग गया जिसमें कहा जा रहा था कि आरजेडी और कांग्रेस के बीच कुछ ठीक नहीं है इसलिए तेजस्वा यादव सिर्फ आरजेडी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं.
जीतेगा INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/o2OH4cEHi6
— Congress (@INCIndia) April 20, 2024
BJP को 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी-राहुल गांधी
भागलपुर की सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर भविष्यवाणी की. राहुल गांधी ने दोहराया की, “BJP भले ही दावा कर रही है कि उनकी 400 से ज्यादा सीटें आएंगी. लेकिन BJP को 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.”
BJP भले ही दावा कर रही है कि उनकी 400 से ज्यादा सीटें आएंगी।
लेकिन BJP को 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।
: @RahulGandhi जी
📍 बिहार pic.twitter.com/lTLfPqhK1q
— Congress (@INCIndia) April 20, 2024
लोकतंत्र व संविधान को बचाने का चुनाव है-राहुल गांधी
सभा में राहुल गांधी ने कहा कि , “आज देश में लोकतंत्र व संविधान को बचाने का चुनाव है – एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो हिंदुस्तान में संविधान और लोकतंत्र बचाने में लगा है – दूसरी तरफ RSS-BJP है, जो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं. “
आज देश में लोकतंत्र व संविधान को बचाने का चुनाव है। – एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन है, जो हिंदुस्तान में संविधान और लोकतंत्र बचाने में लगा है – दूसरी तरफ RSS-BJP है, जो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं @RahulGandhi जी 📍बिहार pic.twitter.com/snmz4ZQv5B
— Bihar Congress (@INCBihar) April 20, 2024
हिंदुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है
राहुल गांधी ने यहां बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत पर हमला करते हुए कहा, “आज हिंदुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। हिंदुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है. नरेंद्र मोदी जी आपका ध्यान भटका कर देश का सारा धन अंबानी-अडानी को दे रहे हैं.”
आज हिंदुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। हिंदुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है। नरेंद्र मोदी जी आपका ध्यान भटका कर देश का सारा धन अंबानी-अडानी को दे रहे हैं। :@RahulGandhi जी 📍बिहार pic.twitter.com/0CnFdWlk3h
— Bihar Congress (@INCBihar) April 20, 2024
राहुल गांधी ने कहा, “ जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे. हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए. शहीद का दर्ज़ा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले…GST को हम बदलेंगे. एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा। आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुणा करेंगे.”