संवाददाता सोहन प्रसाद, बेतिया : ऐसी लागी लगन भजन से प्रसिद्धि पाने वाले लोकप्रिय भारतीय गायक Anup Jalota ने संगीत प्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. भावपूर्ण भजनों से लेकर मंत्रमुग्ध कर देने वाली ग़ज़लों और मनमोहक फ़िल्मी गानों तक, उन्होंने बड़ी संख्या में प्रशंसक बनाए हैं, जिससे वे भारतीय संगीत की दुनिया में एक प्रसिद्ध और सम्मानित व्यक्ति बन गए हैं. अनूप जलोटा ने अपनी गायकी के दम पर संगीत के क्षेत्र में एक खास जगह बना ली है. भजन सम्राट अनुप जलोटा बेतिया के नरकटियागंज गौशाला प्रांगण में एक समारोह में पहुंचे थे.
Anup Jalota ने अपनी संगीत से लोगों को किया दीवाना
भजन सम्राट अनूप जलोटा के संगीत के लोग दीवाने है जिस वजह से भजन गायक के आगमन पे नगरवासियो की भारी भीड़ इकट्ठा हुई. वही जमे लोग हर बोल पर अनूप का साथ देते नजर आने लगे. बिना रुके उन्होंने एक के बाद भजन पेश किए और भीड़ तालियां बजाती रही. भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन…, रंग दे चुनरिया…, वो काला एक बांसुरीवाला… और श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम… जैसे भजनों की प्रस्तुति देते हुए श्रोताओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया. उनकी मखमली आवाज के जादू ने संगीतरसिकों को आनंदित करने में कसर नहीं छोड़ी और सभागार में उनकी हर प्रस्तुति के बाद देर तक ध्वनि गूंजती रही.
ये भी पढ़ें : Shahi Idgah Mosque के सर्वे पर रहेगी रोक,सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश