सोमवार से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले शनिवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक दलों के फ्लोर नेताओं के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद प्रह्लाद जोशी ने कहा,”4 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है…हमने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी…बैठक में 23 पार्टियों के 30 नेता शामिल हुए…बैठक में कई सुझाव आए हैं…सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है…”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “4 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है…हमने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी…बैठक में 23 पार्टियों के 30 नेता शामिल हुए…बैठक में कई सुझाव आए हैं…सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है…” pic.twitter.com/mm8VGvYJhY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023
बैठक का उद्देश्य संसद के एजेंडे की रणनीति बनाना और शीतकालीन सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही का सुचारू रुप से चलाने को सुनिश्चित करना है. शीतकालीन सत्र में 4 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक 15 बैठकें होनी हैं. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश भी मौजूद रहे.
#WATCH दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले संसद पुस्तकालय भवन में सर्वदलीय बैठक चल रही है। pic.twitter.com/p733y2jmmF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023
इस सत्र में 37 विधेयक लंबित है
वर्तमान में संसद में 37 विधेयक लंबित हैं, जिनमें से 12 विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध हैं, और सात विधेयक पेश करने, विचार करने और पारित करने के लिए निर्धारित हैं. इनमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों को बदलने के लिए तीन विधेयक शामिल हैं – भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम.
संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है. सरकार ने संसद के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों से इसे पारित कराने के लिए कोई दबाव नहीं डाला था. विधेयक सीईसी और ईसी की स्थिति को कैबिनेट सचिव के बराबर लाने का प्रयास करता है. वर्तमान में, उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त है.
महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता पर भी होगा फैसला
जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ “कैश-फॉर-क्वेरी” आरोपों पर आचार समिति की रिपोर्ट शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में पेश की जाएगी. लोकसभा सचिवालय के प्रसारित एजेंडा पत्रों के अनुसार, आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर पैनल की पहली रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे, जिसे 6:4 बहुमत के साथ अपनाया गया था.
रिपोर्ट का समर्थन करने वाले सदस्यों में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर भी शामिल थीं, जो अब भाजपा में हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट में “महुआ मोइत्रा की ओर से गंभीर दुष्कर्मों के लिए कड़ी सजा की मांग की गई है”.
ये भी पढ़ें-COP28 शिखर सम्मेलन में PM Modi मिले मुइज्जू से, भारत-मालदीव के संबंध होंगे बेहतर..