पटना
बिहार के दो विधानसभा सीट गोपालगंज और मोकामा में हो रहे उपचुनाव के लिए गुरुवार को वोट डाले जायेंगे. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रकिया होगी.
बिहार में जिन दो विधानसभा सीटों पर कल मतदान होना है उसमें से एक मोकामा विधानसभा सीट खासी हॉट बनी हुई है. यहां आरजेडी से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव मैदान में हैं.
मोकामा और गोपालगंज चुनाव को लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढ़िल्लन ने मीडिया को जानकारी दी है कि गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए त्रीस्तरीय सुरक्षा तैयार की है.
मोकामा में 289 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.सभी मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बलों के साथ जिला पुलिस बल के जवान भी तैनात रहेंगे.यहां अर्धसैनिक बलों की 16 टुकड़ियां तैनात की गई हैं, वहीं राज्य पुलिस से 2000 जवान भी तैनात रहैंगे प्रत्येक बूथ पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है.मतदान केंद्रों के बाहर धारा 144 लगा दी गई है.
वहीं गोपालगंज में 331 मतदान केंद्र बनाये गये हैं,यहां 3 लाख 31 हजार वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए यूपी बिहार बॉर्डर को 48 घंटे पहले सील कर दिया गया है . बाहर से आने वाले वाहनो की कड़ी जांच की जा रही है.
गोपालगंज विधानसभा के तीन प्रखंड़ो थावे, उचकागांव और गोपालगंज में दो-दो आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं . मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की गई हैं.
मतदान केंद्रो पर चुनाव की सुचिता को बनाये रखने के लिए खास व्यवस्था की गई है.जिस कमरे में मतदान चल रहा होगा, उसमें केवल वोटर और पीठासीन अधिकारी के जाने की इजाजत होगी.गोपालगंज में कुल 40 बूथों पर पर माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगें,लेकिन मतदान प्रक्रिया की बेवकास्टिंग नहीं होगी.