Thursday, November 21, 2024

Wrestlers Protest: अब यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह दिखांगे ताकत, महारैली कर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

दिल्ली :  कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने ऐलान किया है कि वो 5 जून को साधु संतों के साथ अय़ोध्या में महारैली करेंगे.बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि

“ साधु संतों के आह्वान पर 5 जून को अयोध्या चलो. अयोध्या में 5 जून को महारैली. रैली के लिए स्थान भी निर्धारित कर लिया गया है.महारैली अय़ोध्या के रामकथा पार्क में आयोजित जायेगी.इसके लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है. अयोध्या के राम कथा पार्क में 5 जून को सुबह नौ बजे महारैली के लिए लोग एकत्रित होंगे.

Brij Bhushan Rally

इस पोस्टर में लोगों से आह्वान किया गया है  कि देश भर में जो लोग समर्थक और शुभचिंतक हैं वो सभी इस रैली में आमंत्रित हैं.

जानकारी के मुताबिक भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की इस रैली में साधु-संतों से लेकर सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल होंगे.लाखों लोगों की भीड़ जुटाकर बृजभूषण शरण सिंह शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनावों में जहां बीजेपी ने उम्दा प्रदर्शन किया वहीं कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद होने के बावजूद निकाय चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. बृजभूषण शरण सिंह का गढ़ मानी जानी वाले कैसरगंज के निकाय चुनाव में बीजेपी को मात्र 200 वोट मिले. हालांकि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जनवरी माह से महिला खिलाड़ी यौन शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगा रही है लेकिन अब तक बीजेपी की तरफ से उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब माना जा रहा है कि ये महारैली करके बृजभूषण सिंह अपनी ताकत दिखाने की आजमाइश करने की तैयारी में हैं.

ये भी पढ़ें :-

Bihar Caste Census: सुप्रीम कोर्ट का बिहार जाति सर्वेक्षण मामले पर हाईकोर्ट की रोक…

बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न का आरोप

आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर देश की ओलंपियन महिला पहलवान खिलाड़ियों ने  यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाये हैं. पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर ट्रायल और गेम्स के दौरान यौन शोषण करने के आरोप लगाये हैं. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद इस बाहुबली बीजेपी सांसद के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है .आरोपों के बाद कुश्ती संध के अध्यक्ष पद से बृज भूषण शरण सिंह हो हटा दिया गया है. महिला पहलवानों की शिकायत के बाद अब बृजभूषण शरण सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

 बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान धरने पर

दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला पहलवान खिलाड़ी पिछले करीब एक महीने से धरने पर बैठी हैं और बृजभूषण शरण सिंह को जेल भेजने की मांग कर रही हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news