Tuesday, December 24, 2024

Rishabh Pant: फैंस के लिए एक बड़ी खबर, जल्द होगी ऋषभ पंत की क्रिकेट मैदान पर वापसी

भारतीय टीम के ऑलराउंडर और युवा स्टार क्रिकेटर Rishabh Pant के फैंस को तब सबसे बड़ा झटका लगा था, जब पंत एक भीषण हादसे का शिकार हुए थे. इस हादसे में पंत की जान तो बच गई लेकिन उनके क्रिकेट में वापसी को लेकर एक सवाल खड़ा हो गया था. फैंस से लेकर क्रिकेट के एक्सपर्ट भी सोच रहे थे क्या पंत फिर कभी मैदान में वापसी करेंगे. लेकिन कहते हैं न एक सच्चा खिलाड़ी वही है जो कभी हार ना माने और हर मुश्किल घड़ी में संयम रखे. तो पंत ने भी न हिम्मत हारी और न संयम खोया. और देखिए कैसे अब वो वक्त भी आ गया जब फैंस का अब लम्बा इंतज़ार ख़त्म होगा और पंत जल्द क्रिकेट के मैदान में नज़र आएंगे.

Rishabh Pant ने रिकवरी को लेकर दिया पॉजिटिव संकेत

पंत के चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि वो बेंगलुरु के पास अलुर में एक वॉर्मअप मैच खेलने के लिए उतरे है. जहां उन्होंने अपनी रिकवरी को लेकर पॉज‍िट‍िव बात कही है. कुल मिलाकर पंत ने एक लंबे अर्से के बाद प्रैक्ट‍िस मैच खेला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और उनकी IPL फ्रेंचाइजी के सूत्रों ने बताया कि 26 साल के पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.

पंत का पिछले महीने लंदन में हुआ था इलाज

लेकिन ऋषभ पंत टीम में एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे, उनकी जगह कोई अन्य ख‍िलाड़ी विकेट कीपर के तौर पर टीम में खलेगा. पंत इस वक़्त बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं. उनका पिछले महीने लंदन में इलाज हुआ था. जिसकी व्यवस्था BCCI द्वारा की गई थी.

पंत को IPL में खेलने के लिए NCA का भी क्ल‍ियरेंस लेना होगा. इससे पहले ऋषभ पंत की फ‍िटनेस को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने हाल ही में एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था, इस साल पंत विकेटकीप‍िंग कर पाएंगे या नहीं, इसे लेकर वह पूरी तरह से कॉंफिडेंट नहीं हैं. हालांकि उन्होंने कहा पंत फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जल्द ही वह अपने आप को स्वस्थ कर लेंगे.

ऋषभ पंत के शानदार रन

अगर बात हम ऋषभ पंत के खेल की करें तो IPL में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन बनाए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. इसके अलावा 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं. खबर यह भी सामे आ रही है कि पंत न सिर्फ खेलेंगे बल्कि कप्तान के रूप में दिल्ली कैपिटल का नेतृत्व भी करेंगे. बल्लेबाज के रूप में 26 वर्षीय प्लेयर की उपस्थिति दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी समस्या को सुलझा देगी.

ये भी पढ़ें: 60 साल बाद Davis cup के लिए पाकिस्तान जायेगी भारतीय टीम, सरकार ने दी मंजूरी

आपको बता दे कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर, 2022 को रूड़की के पास गुरुकुल नारसान में एक्सीडेंट हुआ था. उसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूरी बनाये हुए हैं. पंत की गैरमौजूदगी में पिछले साल डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व किया था.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news