अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले में आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी.मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने इस मामले को मंगलवार के लिए स्थगित कर दिया है.
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीद मामले में बिचैलिये रहे ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल पर करीब 3.600 करोड़ के घोटाले का आरोप हैं. इसी मामले में जांच के लिए ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को 2018 में दुबई से डिपोर्ट कर भारत लाया गया था और पिछले चार साल से वो हिरासत में है. क्रिश्चियन मिशेल के वकीलों की दलील है कि जिस आरोप में उसे हिरासत में रखा गया है, उसमें अधिकतम सजा 5 साल है , जिसमें वो चार साल जेल में गुजार चुका है. मिशेल पर CRPC की धारा 436A के तहत मामला दर्ज है.