Monday, July 7, 2025

हरियाणा की ज्योति के बाद अब रामपुर से शहजाद गिरफ्तार, लंबे समय से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

- Advertisement -

Rampur ISI Agent Arrest :  पहलगाम हमले के बाद जांच एजेंसियां उन सभी संदिग्धों के दबोच रही है जिसके कनेक्शन भारत में रहते हुए किसी ना किसी तरह से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ रहे हैं. इस कड़ी में यूपी एटीएस ने मुरादाबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये शख्स सामानों की तस्करी की आढ़ में भारत की खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान पहुंचाता था. शख्स का नाम शहजाद है जो उत्तर प्रदेश के रामपुर टांड का रहने वाला है. एटीएस की एफआईआर के मुताबिक ये शहजाद सालों से सामन भेजने की आढ़ में भारत की खुफिया सूचनाएं भी पाकिस्तान भेज रहा था.

ATS FIR On Shahzad
ATS FIR On Shahzad

Rampur ISI Agent Arrest : ISI के लिए काम कर रहा था शहजाद  

एटीएस का दावा है कि शहजाद नाम का ये शख्स बिजनेस की आढ़ में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए भी काम करता था. यूपी एटीएस ने एक प्रेस रीलीज जारी करके शहजाद का गिरफ्तारी के बारे में बताया है. एसटीएफ के मुताबिक शहजाद बीते कई सालों से भारत से कॉस्मेटिक्स से लेकर कपड़ा, मसाले से लेकर इलेक्ट्रोनिक सामान तक की तस्करी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से करता था लेकिन इसका असली काम पाकिस्तान की आईएसआई के लिए काम करना ही था.

भारत में मौजूद ISI एजेंट्स को पहुंचाता था मदद

एटीएस के मुताबिक शहजाद के ISI एजेंटों के साथ अच्छे संबंध हैं और वो लगातार उनसे संपर्क में भी रहता था. वो भारत में उन एजेंट्स को मोबाइल के  सिमकार्ड से लेकर नकद तक उपलब्ध कराता था. एटीएस के मुताबिक शहजाद ने अपने देश (भारत) की सुरक्षा से जुड़ी अहम और गोपनीय जानकारियां ISI एजेंट्स को पहुंचाया था. जानकारी पुष्ट होने के बाद यूपी ATS ने शहजाद के खिलाफ लखनऊ में धारा 148 और 152 के तहत केस दर्ज किया है.

यूपी एटीएस के मुताबिक शहजाद पाकिस्तान ISI के कहने पर भारत में मौजूद उनके एजेंट्स को कैश उपलब्ध कराता था. उन्हें सिमकार्ड उपलब्ध कराता था. इतना ही नहीं सामन लेकर पाकिस्तान जाने की आढ़ में कई लोगों को आइएसआई के साथ काम करने के लिए भी भेज चुका है.

आपको बता दें कि केवल एक दिन पहले हरियाणा में पुलिस ने ज्योति मलहोत्रा नाम की एक यूट्बूर को 5 लोगों के साथ जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. यज्योति मलहोत्रा भी थोड़ी सी लालच की वजह से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news