एलजेपी पशुपति पारस गुट का ऐलान अब एनडीए से कोई रिश्ता नहीं ….

0
54
Pashupati Paras 
Pashupati Paras 

Pashupati Paras : बिहार में एलजेपी के पशुपति पारस गुट ने गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पशुपति पारस ने सोमवार को ऐलान किया कि अब उनकी पार्टी का राष्ट्रीय जनतात्रिक गठबंधन (NDA) से कोई लेना देना नहीं है. उनकी पार्टी एनडीए से बाहर निकल चुकी है. पशुपति पारस  ने केंद्र की सरकार और एनडीए में शामिल नीतीश  कुमार की सरकार को भ्रष्ट और दलित विरोधी करार दिया है. एनडीए छोड़ते हुए पशुपति पासवान ने एक और मांग जनता के सामने रख दिया. पशुपति पासवान ने अपने बड़े भाई राम विलास पासवान के लिए केंद्र सरकार से भारत रत्न देने की मां की है.

Pashupati Paras ने छोड़ा एनडीए,बापू सभागार में किया ऐलान

पशुपति पारस ने एनडीए छोड़ने का ऐलान करने से पहले पटना के बापू सभागर में आयोजित एक कार्यक्रम में जमकर एनडीए सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर हमले किये. पशुपति पारस ने केंद्र की सरकार औऱ नीतीश कुमार की सरकार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.

विधानसभा चुनाव से पहले की तैयारी

एलजेपी के दूसरे धड़े के नेता पशुपति पारस ने बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया कि उनकी पार्टी अब राज्यमें 243 सीटों के लिए सदस्यता अभियान शुरु करेगी. एलडेपी ने इस मंच से अपने भाई और वरिष्ठ नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान के लिए भारत रत्न देने की मांग भी की.

एनडीए और बिहार सरकार पर हमला

पशुपति पारस ने एनडीए छोड़ते हुए अपने तेवर से ये जता दिया कि आने वाले दिनों में उनका निशाना केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार रहेगी. पारस ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनो की सरकारें भ्रष्ट और दलित विरोधी हैं. पारस ने केंद्र की सरकार पर सदन में बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का भी आरोप लगाया.

किसी और गठबंधन के साथ जायेंगे पशुपति पारस ?

लोकजनशक्ति पार्टी के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि वो अब राज्य के 243 सीटों पर घूम-घूम कर पार्टी को मजबूत करने पर अपना ध्यान लगायेंगे. चुनाव में गठबंधन के सवाल पर पशुपति पारस ने कहा कि जहां भी उनके लिए सम्मानजनक व्यवहार होगा, वो उनके साथ जायेंगे. किसी गठबंधन में शामलि होने या ना होने का फैसला पार्टी के साथ मिल बैठकर करेंगे. इस समय की रणनीति के मुताबिक पार्टी राज्य के सभी सीटों पर स्वतंत्र रुप से तैयारी करेगी.