Saturday, July 5, 2025

म्यांमार मे फिर डोली धरती, इस बार तीव्रता 5.1 रही,म्यांमार में कल से अबतक तक 3 बार भूकंप

- Advertisement -

Earthquake : म्यांमार और थाईलैंड के बैंकॉक में शुक्रवार को आये भयानक भूकंप के बाद शनिवार को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. आज आये भूकंप की तीव्रता 5.1 रही . कल के मंजर के बाद लोगों की दशहत इतनी ज्यादा हो गई है कि लोग अपने अंदर घर के अंदर जाने से भी डर रहे हैं. शुक्रवार को दो बार तेज झटके के साथ आये भूकंप से म्यांमार  के साथ साथ थाईलैंड में भी जम कर तबाही हुई है. शनिवार को आये म्यांमार मे आये भूकंप का केंद्र राजधानी नेपीडॉ के पास बताया जा रहा है.

Earthquake : भूकंप ने मचाई तबाही, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत 

म्यांमार में आए इस महाविनाशकारी भूकंप के बाद हालात बेहद गंभीर हो गये हैं. चारो और प्रकृति की विनाशलीला दिखाई दे रही है. पूरा का पूरा शहर मलबों में तब्दील हो गया है. अब तक इस तबाही में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे मुश्किल समय में भारत सरकार ने म्यांमार के नागरिकों के प्रति संवेदना जताते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

भारत की तरफ से विदेश विभाग के अधिकारियों ने म्यांमार के जनरल एच.ई. मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत का और हरसंभव सहायता भेजने की जानकारी दी.भारत ने पड़ोसी और मित्र के रूप में म्यांमार के साथ एकजुटता जताई है.

ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत भेज रहा है मानवीय सहायता

भारत #OperationBrahma के तहत म्यांमार को आपदा राहत सामग्री के साथ साथ  मानवीय सहायता भी भेज रहा है. भूकंप के कारण मलबों मेंं दबे लोगों को ढूंढने के लिए भारत की तऱफ से खोजी दल और बचाव दलों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट 

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर अपनी चिंता जताई है. पीएम मोदी ने लिखा है कि “म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है. साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने के लिए कहा है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news