Thursday, April 24, 2025

JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष का सनसनीखेज बयान, बिहार में शराबबंदी रही असफल, सिर्फ सरकार के कहने से शराबबंदी सफल नहीं हो सकती.

हाजीपुर :  शराबबंदी वाले बिहार में शराबबंदी सफल नहीं है, यह बाद जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कह कर बिपक्ष को एक और मुद्दा दे दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक जनता नहीं चाहेगी तब तक शराबबंदी सफल नहीं होगी. सिर्फ़ सरकार के कहने से शराबबंदी सफल नहीं हो सकती.

दरअसल उपेंद्र कुशवाहा महुआ के सिंघाड़ा गांव में मंगलवार की देर रात एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे. भाग लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. इस दौरान पार्टी के कई स्थानीय कार्यकर्ता उपेंद्र कुशवाहा के साथ मौजूद थे.

तय कार्यक्रम के बाद जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों के सवाल का बेहद सहजता से जबाब देते हुए स्पष्ट कर दिया कि बिहार में  पूर्ण शराबबंदी सफल नहीं है. हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि शराबबंदी से लोगों को फायदा हो रहा है और आम लोगों को इसमें अपनी भागीदारी देनी चाहिए.

उपेंद्र कुशवाहा ने माना कि बिहार में अपराध हो रहे हैं लेकिन साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसके रोकथाम के लिए पुलिस प्रयास भी कर रही है.

निश्चित तौर पर उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय स्तर के एक बेहतरीन नेता हैं. बातों को सहजता से कहने की उनकी अद्भुत कला उन्हें खास बनाती है. लेकिन जिस शराबबंदी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह सफल बताते हैं, उसी शराबबंदी की सफलता पर सवालिया निशान खड़ा कर निश्चित तौर से उपेंद्र कुशवाहा अपनी ही पार्टी को कटघरे में ला दिया है. जाहिर है ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news