Delhi Election: दिल्ली में चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीति भी अपने चरम पर पहुंच गई है. दिल्ली की सीएम आतिशी का दावा किया है कि, “चुनाव की तारीखों की घोषणा से एक दिन पहले, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मुझे जबरन आधिकारिक सीएम आवास से बेदखल कर दिया.” आतिशी ने इसके साथ ही बीजेपी पर उनके परिवार को निशाना बनाने का आरोप भी लगाया.
मैं दिल्लीवालों के घरों में जाकर रह लूंगी लेकिन दिल्लीवालों के काम रुकने नहीं दूँगी‼️
👉बीजेपी ने तीन महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया है
👉 BJP सोच रही है कि ऐसा करके वह दिल्लीवालों के काम रोक सकती है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे@AtishiAAP pic.twitter.com/atMv18Sqqr
— AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2025
Delhi Election: ‘बीजेपी मेरे परिवार को निशाना बना रही है’- सीएम
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा, “आप जितना हमें निशाना बनाएंगे, हम उतने ही जोश के साथ काम करेंगे.”
‘अगर भाजपा हमारा घर छीन भी ले तो भी काम नहीं रुकेगा’- आतिशी
‘उन्होंने तीन महीने पहले भी यही किया था. जब मैं मुख्यमंत्री चुनी गई थी, तो मेरा और मेरे परिवार का सामान सड़कों पर फेंक दिया गया था. भाजपा सोचती है कि वे हमारे घर छीनकर, हमें गाली देकर और हमारे परिवारों के बारे में घटिया टिप्पणी करके हमारा काम रोक देंगे. लेकिन, मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहती हूं कि अगर वे हमारा घर छीन भी लें तो भी काम नहीं रुकेगा.’
‘बीजेपी ने सीएम आतिशी का सामान उनके सरकारी आवास से हटा दिया’- आप
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “बीजेपी को दिल्ली के लोगों के लिए काम करने की परवाह नहीं है. उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि बच्चों को शिक्षा मिल रही है या नहीं, या लोगों को बिजली मिल रही है या नहीं. वे बस आप नेताओं के खिलाफ कुछ न कुछ करते रहते हैं.
आज, बीजेपी ने कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते थे. बीजेपी ने एक बार फिर दिल्ली की सीएम आतिशी का सामान उनके सरकारी आवास से हटा दिया है. आप सभी को याद होगा कि उन्होंने पहले भी ऐसा कब किया था. मुझे नहीं लगता कि दुनिया में ऐसा पहले कहीं हुआ होगा.
ये भी पढ़ें-Delhi Election schedule: 5 फरवरी को एक चरण में होगा मतदान, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे