New Governor Appointment : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज पांच राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त किये हैं.राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके देश के पांच राज्यों में राज्यपाल को बदलने संबंध में जानकारी दी है.
New Governor Appointment: आरिफ मो. खान बने बिहार के अगले राज्यपाल
राष्ट्रपति ने आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का और पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया है. मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य की जगह पर पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (AK BHALLA) को राज्यपाल बनाया है.उडीसा के राज्यपाल रघुवर दास का इस्तीफा स्वीकर करने के साथ ही राष्ट्रपति ने बाकी राज्यों में भी राज्यपाल बदलने की जानकारी दी.
5 राज्यों में कहां कौन बने राज्यपाल
मिजोरम के वर्तमान राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभवपति को रघुवर दास की जगह उडीसा का राज्यापल बनाया गया.
रिटायर्ज जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया.
बिहार के वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल का राज्यपाल बनाया गया.
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
पूर्व गृहसचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया.
राष्ट्रपति भवन ने विज्ञपति जारी करके ये जानकारी दे दी है कि किसे किस राज्य का प्रभार सौंपा गया है. नियुक्तियों का कार्यभार संभालने की तिथि संबंधित राज्यपालों के पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रभावी होगी.
कौन है मणिपुर के नये राज्यपाल अजय कुमार भल्ला
पांच राज्यों ने जिन जिन को जिम्मेदारी दी गई हऐ उनमे एक नाम के छोड़कर सभी पुराने नाम है. उनका स्थानतरण हुआ लेकिन इनमें एक नया नाम है वो है, मणिपुर के लिए राज्यपाल एके भल्ला का नाम. राष्ट्रपति ने पिछले साल से हिंसा से प्रभावित राज्य मणिपुर के लिए पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को नियुक्त किया है. एके भल्ला 1984 बैच के असम कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS ) के वरिष्ठ अधिकारी हैं. केंद्र में रहते हुए उन्होंने कई जगहों पर प्रशासनिक सेवा में काम किया, फिर 2019 में मोदी सरकार में उन्हें केंद्रीय गृह सचिव की जिम्मेदारी दी गई.अपनी सेवाओं के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. एके भल्ला को प्रशासनिक सुधारों में उनके योगदान और दक्षता के लिए जाना जाता है. उनका करियर मुख्य रूप से गृह मंत्रालय से जुड़ा रहा और उनके अनुभव के कारण उन्हें कई बार सेवा विस्तार मिला है.