Palestine bag: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उन पर ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ बैग ले जाने को लेकर किए गए कटाक्ष का जवाब दिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि युवाओं को ‘रोजगार’ के लिए इजराइल के युद्ध क्षेत्र में फेंकना कोई उपलब्धि नहीं बल्कि शर्म की बात है.
युवाओं को रोजगार के लिए युद्ध क्षेत्र में झोंक देना… शर्म की बात है
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कटाक्ष के जवाब में कुछ आखबरों की कटिंग के साथ पोस्ट लिख कहा कि युवाओं को युद्ध क्षेत्र में झोंक देना पीठ थपथपाने की बात नहीं है शर्म की है. उन्होंने लिखा, “यूपी के युवाओं को यहां रोजगार देने की जगह उन्हें युद्धग्रस्त इजराइल भेजने वाले इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. उन्हें न तो प्रदेश की बेरोजगारी का हाल पता है, न ही उन युवाओं और उनके परिवारों की पीड़ा. खबरों के मुताबिक, इजराइल में काम करने गए युवा बंकरों में छुपकर अपनी जान बचा रहे हैं और कंपनियां उनका शोषण कर रही हैं. उनके परिवार वाले हरदम डरे रहते हैं. हमारे होनहार युवा रोजगार के लिए जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं क्योंकि आप रोजगार दे ही नहीं सकते. अपने युवाओं को रोजगार के लिए युद्ध क्षेत्र में झोंक देना पीठ थपथपाने की नहीं, बल्कि शर्म की बात है.”
यूपी के युवाओं को यहां रोजगार देने की जगह उन्हें युद्धग्रस्त इजराइल भेजने वाले इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। उन्हें न तो प्रदेश की बेरोजगारी का हाल पता है, न ही उन युवाओं और उनके परिवारों की पीड़ा।
खबरों के मुताबिक, इजराइल में काम करने गए युवा बंकरों में छुपकर अपनी जान बचा रहे… pic.twitter.com/UdUgMOl9yu
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 17, 2024
सीएम आदित्यनाथ ने विधानसभा में क्या कहा था
मंगलवार को यूपी विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “कांग्रेस के एक नेता संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर घूम रहे थे, जबकि हम उत्तर प्रदेश के युवाओं को इजरायल भेज रहे हैं. यूपी के 5600 से अधिक युवा अब तक निर्माण कार्य के लिए इजरायल जा चुके हैं.”
उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक युवा को मुफ्त आवास और भोजन मिल रहा है, प्रति माह 1.5 लाख रुपये वेतन और पूरी सुरक्षा की भी गारंटी है.’’
‘Palestine’ bag को लेकर क्या है विवाद
सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ एक बैग उठाया, जो फिलिस्तीनियों के प्रति उनके समर्थन को दर्शाता है.
बैग पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर एक शब्द भी नहीं कहा, लेकिन फिलिस्तीन बैग के साथ फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं.”
भाजपा पर पलटवार करते हुए वाड्रा ने कहा, “कौन तय करेगा कि मैं क्या कपड़े पहनूँगी? यह ठेठ पितृसत्ता है, जो तय करती है कि एक महिला को क्या पहनना चाहिए.”
वाड्रा ने संवाददाताओं से कहा, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं…इस बारे में कुछ किया जाना चाहिए। इस बारे में बांग्लादेश सरकार से बातचीत की जानी चाहिए…और उन्हें ऐसी बेकार बातें नहीं करनी चाहिए.”