रायपुर
छत्तसीगढ़ राज्य के गठन के 22 साल पूरे होने के असवर पर आज से रायपुर में राज्योत्सव शुरु हो रहा है जिसमें देश विदेश से आदिवासी समाज के लोग पहुंच रहे हैं.आदिवासी अपनी समृद्ध और सुसंस्कृत परंपरा के लिए जाने जाते हैं.
स्पेशल फूड जोन
देश विदेश से आये आदिवासी समाज के लोगों को लजीज़ भोजन का आनंद देने के लिए रायपुर में खासतौर से शिल्प ग्राम बनाया गया है. शिल्पग्राम का सेंट्रल एरिया जनजातीय लोककला और शिल्प पर आधारित है. यहां छत्तीसगढ़ी लजीज व्यजनों का खास इंतजाम है.इसके लिए शिल्पग्राम में स्पेशल फूड जोन बनाया गया है. इस फूड जोन में लोग अलग अलग व्यंजनों के अलावा लजीज़ छत्तीसगढ़ी व्यंजनो का आनंद भी ले सकेंगे.
शिल्पग्राम में लगे 40 स्टॉल
शिल्पग्राम में सरकार के अलग अलग विभागों के स्टॉल भी लगाये गये हैं जिसके जरिये सरकार आदिवासियो के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचायेगी.इसके अलावा प्रदेश के प्रसिद्ध बुनकरों , कलाकारों , बुनकरों , स्व-सहायता गसमूगों द्वारा बनेयी गई अनूठी कलाकृतयों को संग्रह भी इस शिल्पग्राम में देखने को मिलने वाला है.
शिल्पग्राम में छत्तीसगढ सरकार के अलग अळग विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी होगी जिसमें पिछले पौने चार साल के राज्य की विकास गाथा का वर्णन होगा.इसके साथ ही सरकार के अलग अलग विभागों के स्टॉल भी लगाये गये हैं जिसके जरिये सरकार आदिवासियो के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचायेगी.
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव
राज्योत्सव के दौरान जो सबसे खास आकर्षण का केंद्र होगा , वो है राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव.नृत्य महोत्सव में 1500 सौ कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. दो साल के ग्रैंड सक्सेस के बाद बघेल सरकार इस साल इस नृत्य महोत्सव में का तीसरा संस्करण आयोजित कर रही है.इस महोत्सव में देश विदेश के करीब 1500सौ कलाकार हिस्सा ले रहे हैं