EX-CM Champai Soren: झारखंड में बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बुधवार को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जासूसी कराई जा रही थी.
2 SI रखे हुए थे पूर्व सीएम चंपई सोरोन पर नज़र
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के इंचार्ज हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जासूसी कराने का आरोप लगाया है. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “झारखंड के मंत्री सभा में आज भी चंपई सोरेन मंत्री हैं. उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है जब तक वे इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक वो मंत्री हैं और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं. पहले चंपई सोरेन दिल्ली गए थे फिर वो दोबारा 26 अगस्त को दिल्ली गए थे और दोनों बार अपनी टीम के साथ होटल में रुके थे. कल पता चला कि दोनों बार जब वे दिल्ली गए थे उनको झारखंड के स्पेशल ब्रांच के 2 SI ने फोलो किया था. कल शाम में इन दोनों को लोगों ने पकड़ा और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. दिल्ली पुलिस को उन्होंने बताया कि IG प्रभात कुमार जो स्पेशल ब्रांच के ADGP हैं उन्होंने इस काम पर इन्हें लगाया था. अभी दोनों पुलिस हिरासत में हैं…”
#WATCH गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “झारखंड के मंत्री सभा में आज भी चंपई सोरेन मंत्री हैं। उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है जब तक वे इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक वो मंत्री हैं और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं। पहले चंपई सोरेन दिल्ली गए… pic.twitter.com/i69pTRnXDv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2024
Champai Soren joining BJP: बेटे के साथ होंगे शामिल
आपको बता दें, मंगलवार को बीजेपी के साथ जाने के अटकलों पर विराम लगाते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने एलान किया था कि वो 30 अगस्त को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
चंपई सोरेन ने कहा, “… पहले मैंने सोचा था कि मैं संन्यास ले लूंगा. फिर मैंने सोचा कि नया संगठन बनाऊंगा लेकिन इसके लिए समय अभी कम है… बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और भाजपा में शामिल होने का हमने निर्णय ले लिया है. भाजपा में मेरे साथ मेरा बेटा भी शामिल होगा.”