नई दिल्ली Arvind Kejriwal Road Show : दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में अंतरिम जमानत पर जेल से छूटे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल LOKSABHA 2024 के लिए दिल्ली में लगातार ताबड़तोड़ सभाएं और रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान दिल्ली सीएम केंद्र की मोदी सरकार को तो निशाना बना ही रहे हैं, साथ ही 20 दिन बाद फिर जेल ना जाना पड़े, इसके इंतजाम में भी लगे हैं.
मैं 20 दिनों के लिए बाहर आया हूं, लेकिन अगर आपने झाड़ू का बटन ज़ोर से दबा दिया तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा।
इन्होंने मुझे केवल इसलिए जेल भेजा, क्योंकि मैंने दिल्ली वालों की भलाई के लिए काम किया। बीजेपी वालों से जनता के हित के काम देखे नहीं गये और इन्होंने मुझे जेल भेज… pic.twitter.com/j1m9uB5LNV
— AAP (@AamAadmiParty) May 12, 2024
Arvind Kejriwal Road Show : मोती नगर में किया रोड शो
सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को नई दिल्ली के मोती नगर में रोड शो किया, जिसमें उन्होंने जनता से अपील की कि अगर आप चाहते है कि मुझे दोबारा जेल न जाना पड़े तो आप इंडिया ब्लाक के उम्मीदवार को अपना वोट देकर जिताएं . सीएम केजरीवाल ने भावुक होते हुए कहा कि आप सभी ने मेरे लिए प्रार्थना की, आपके प्यार दुलार के कारण ही मैं आज आप लोगों के बीच खड़ा हूं.अब ये लोग कह रहे हैं कि मुझे 20 दिन के बाद फिर से जेल जाना होगा, अगर आप लोग चाहते हैं कि ऐसा न हो तो आप लोग 25 मई को AAP और INDIA BLOCK को अपना वोट दीजिये. अगर आप लोगों ने झाडू को वोट दिया को मुझे दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा. आपको बता दें कि नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया है और सोमनाथ भारती के समर्थन में मोती नगर में रोड शो किया.
केजरीवाल ने मोती नगर की जनता से पूछे सवाल
दिल्ली सीएम ने अपने भाषण के दौरान जनता से पूछा कि आखिर उनका कसूर क्या था कि उन्हें जेल जाना पड़ा. केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली के लिए काम किया, इसलिए बीजेपी ने मुझे जेल भेज दिया. मेरा गुनाह इतना है कि मैंने दिल्ली वालों के लिए मुफ्त बिजली पानी और स्वास्थ्य की व्यवस्था की . मैंने महिलाओं को मुफ्त में बस की यात्रा कराई. इसी गुनाह के कारण बीजेपी ने मुझे जेल में बंद करवा दिया. केजरीवाल ने बीजेपी से कहा कि मैंने तो 500 स्कूल बनवाये , आप केंद्र में बैठे हैं, आपको 5 हजार स्कूल बनवाने थे लेकिन उसकी जगह आपने मुझे जेल में डाल दिया. दिल्ली सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनसे दिल्ली वालों को मिलने वाली सुविधाएं देखी नही जा रही हैं.
बीजेपी के 400 पार नारे पर केजरीवाल का तंज
दिल्ली सीएम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि बीजेपी वाले कह रहे है कि मुझे 400 सीट दे दो. वो 400 सीट लेकर क्या करेंगे ? केजरीवाल ने कहा कि उनका मकसद केवल देश से संविधान, आरक्षण और चुनाव को खत्म करना है. ये लोग भारत में रुस और उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही लाना चाहते हैं,. जैसे वहां चुनाव ही नहीं होते हैं, वहां केवल एक ही व्यक्ति तानाशाही चलाती है. अरविंद केजरीवाल ने मोती नगर से लोगों से अपील की कि देश को बचाने के लिए लोग इंडिया ब्लाक को वोट करें.