Thursday, November 21, 2024

Mahashivratri: नेताओं ने भी किए भोले नाथ के दर्शन, यूपी, गोवा, मध्य प्रदेश के सीएम के साथ ही हेमा मालिनी भी पहुंची शिव मंदिर

Mahashivratri का त्योहार देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. क्या आम क्या खास सभी आज भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. ऐसे में यूपी, गोवा, मध्य प्रदेश के सीएम के अलावा बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए.

उज्‍जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंची हेमा मालिनी

मध्य प्रदेश के उज्‍जैन में अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. इस मौके पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “…मैं मथुरा में बहुत विकास करना चाहती है, जिस प्रकार से यहां महाकालेश्वर में कॉरिडोर बना है हम चाहते हैं कि बांके बिहारी में भी इसी प्रकार से जल्दी कुछ बने. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग दर्शन के लिए आएंगे.”

सीएम योगी ने किए गोरखपुर में भगवान के दर्शन

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के अवसर पर भरोहिया शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

गोवा के सीएम ने की रुद्रेश्वर मंदिर में पूजा

वहीं गोवा के सैन्क्वेलिम में महाशिवरात्रि के अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रुद्रेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, ” मैं सभी लोगों को शिवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. इस पावन अवसर पर बड़े उत्साह के साथ गोवा में शिवरात्रि मनाई जाती है.”

सीएम मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.

तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किए भोले नाथ के दर्शन

वहीं तेलंगाना के हनुमाकोंडा में केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर हजार स्तंभ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

ये भी पढ़ें-Mahashivratri: जम्मु से लेकर आंध्र प्रदेश तक शिव मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़, अयोध्या में राम मंदिर में भी लगा श्रद्धालुओं का तांता

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news