Friday, November 8, 2024

UP Rajya Sabha elections:” हर एक में साहस नहीं होता है, कार्रवाई निश्चित होगी”,बीजेपी के पक्ष में वोट करनेवाले विधायकों पर बोले अखिलेश

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर हो रहे मतदान में भारी उलटफेर देखने को मिल रहा है. कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के कम से कम 10 विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया है.
आपको बता दें, यहां राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में है बीजेपी ने 8 तो एसपी 3 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ और समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन के बीच राज्यसभा की दसवीं सीट के लेकर वोटिंग हो रही है.

कौन कहा डाल रहा है वोट

तो आपके बता दें बीएसपी और आरएलडी पहले ही बीजेपी के पक्ष में मतदान कर रह है. वहीं एसपी के भी दस विधायकों के बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की चर्चा है.
सबसे बड़ी खबर विधायक मनोज कुमार पांडे के समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से हमने इस्तीफा देने की है ऐसी चर्चा है कि वह बीजेपी में जाएंगे.
इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक खबर है कि राकेश पांडेय, राकेश सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, आशुतोष मौर्य और हंडिया से विधायक हाकिम चन्द्र बिंद भ बीजेपी के समर्थन में वोट डालेंगे.

पल्लवी पटेल भी नहीं पहुंची विधानसभा

इस बीच सिराथु से समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल से एसपी प्रमुख् अखिलेश यादव के विवाद की खबरें भी आ रही है. कहा जा रहा है कि फोन पर दोनों में काफी कहासुनी हुई है. अखिलेश यादव ने साफ कहा कि हमें आपके वोट की ज़रुरत नहीं है. इससे पहले एसपी के राज्य सभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद ही पल्लवी पटेल ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी उन्होंने उम्मीदवारों के चयन को पीडीए के अनुरूप नहीं होने का आरोप लगाया था.

सरकार के खिलाफ खड़ा होने के लिए साहस चाहिए-अखिलेश यादव

इस बीच अखिलेश यादव ने अपने बागी विधायकों पर कार्रवाई करने का एलान किया. अखिलेश ने कहा, “कार्रवाई निश्चित होगी क्योंकि पार्टी के हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर दीजिए।”


अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी डराने धमकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “हर एक में साहस नहीं होता है कि सरकार के खिलाफ खड़ा हो जाए, सरकार के खिलाफ खड़ा होने के लिए साहस चाहिए. जो लोग गए हैं उनमें साहस नहीं रहा होगा.”


अखिलेश यादव ने कहा कि “जनता सब देख रही है. ये क्या मुंह लेकर जाएंगे जनता के सामने। गिनती वाले चुनाव में तो जीत सकते हैं लेकिन जनता वाले चुनाव में भाजपा नहीं जीत सकती.”

यह नमूना है, लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा-बीजेपी

वहीं समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा, “यह नमूना है, लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा… उन्हें(अखिलेश यादव) विचार करना चाहिए कि उनके लोग उनसे क्यों भाग रहे हैं…”

ये भी पढ़ें-lion lioness naming controversy पर नपे वन अधिकारी, शेर-शेरनी का नाम रखा था अकबर और सीता

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news