Monday, December 23, 2024

Rohtas: जिले का एक कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गंभीर धाराओं में हैं 8 मामले दर्ज

संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास (Rohtas): रोहतास जिले के नोखा थानाक्षेत्र अंतर्गत नोखा-राजपुर पथ पर दूध फैक्टरी के समीप बीते 10 सितम्बर 2023 को एल एण्ड टी फाईनेंस कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर पवन कुमार के साथ हुए लूट कांड में शामिल एक कुख्यात अपराधी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Rohtas
Rohtas

गिरफ्तार अपराधी सरयु पासवान उर्फ बुढ़वा के खिलाफ जिले के नासरीगंज, नौहट्टा, काराकाट, नोखा सहित अन्य थानों में गंभीर मामले दर्ज है. बुढ़वा की गिरफ्तारी को रोहतास पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. गिरफ्तारी को लेकर आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि बीते दस सितम्बर को भोजपुर जिला निवासी एलएनटी कंपनी के फील्ड ऑफिसर पवन कुमार अकोढीगोला से समूह लोन का करीब 46 हजार चार सौ रुपए कलेक्ट करके नोखा के तरफ आ रहे थे.

अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर दिया लूट को अंजाम

तभी नोखा-राजपुर रोड में दुध फैक्ट्री के समीप बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उनसे बैग, दो मोबाईल, पर्स तथा गाड़ी की चाभी छिन ली. बैग में कलेक्शन का 46 हजार चार सौ रुपए के साथ अन्य सामान भी था. जिसे लूट कर सभी अपराधी फरार हो गए. घटना को लेकर नोखा थाना में कांड दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा काण्ड का खुलासा करते हुए पूर्व में ही अकोढीगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बांक गांव निवासी अरमान हाशमी एवं इसके निशानदेही पर भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत जैसीडीह गांव निवासी संतोष पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Rohtas: डीएसपी ने मामले को लेकर कहा

अपराधियों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी साथ ही अपने तीसरे साथी सरयु पासवान के बारे में भी जानकारी दी थी. डीएसपी ने कहा कि लूट काण्ड के तीसरे अभियुक्त सरयु पासवान उर्फ बुढवा को भी बीते रविवार को नोखा थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जो काराकाट थानाक्षेत्र अंतर्गत अमरथा गांव निवासी रामकृत पासवान का पुत्र बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Jamui: शराबी युवक ने 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने कि कोशिश की, ईंट से मारकर बच्ची को किया जख्मी

प्रेसवार्ता के दौरान नोखा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे

गिरफ्तार सरयू पासवान के खिलाफ नोखा, नासरीगंज, नौहट्टा, काराकाट सहित अन्य थानों में कुल आठ गंभीर मामले दर्ज हैं तथा ये सभी अपराधी एक गिरोह बनाकर सुनसान जगहों पर लूटपाट करते हैं. हाल-फिलहाल हुए इस तरह के सभी कांड का खुलासा करते हुए रोहतास पुलिस ने दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. सभी थानाध्यक्षों को सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. प्रेसवार्ता के दौरान नोखा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news