पटना, अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ : बिहार विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन चुनावी बांड का मुद्दा विधानसभा में सुनाई दिया. विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, सीपीआई एमएल और आरजेडी के विधायकों ने चुनावी बांड को लेकर विधानसभा का सत्र शुरु होने से पहले ही पोर्टिको में प्रदर्शन किया. सीपीआई (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम ने केंद्र सरकार सहित बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है कुमार पर कब्जा कर लिया उसे मुक्त करना है इलेक्टोरल बांड के सहारे भारतीय जनता पार्टी ने करोड़ों रुपए किन-किन उद्योग घराने से पैसा लिया है उसका जवाब देना होगा.
बिहार विधानसभा में गूंजा चुनावी बांड का मुद्दा, कांग्रेस, सीपीआई एमएल और आरजेडी के विधायकों ने चुनावी बांड को लेकर विधानसभा के पोर्टिको में किया प्रदर्शन. #BiharPolitics #BiharNews #Bihar #biharbudget #ElectoralBonds #CongressParty #CPIML #RJD #biharassembly pic.twitter.com/vaoJsL68OS
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 19, 2024
सदन में उठेगा इलेक्टोरल बांड का मुद्दा-महबूब आलम
सीपीआई एमएल के विधायक महबूब आलम ने कहा कि इलेक्टोरल बांड के मामले को लेकर हम सदन में भी अपनी आवाज उठाएंगे और विधानसभा अध्यक्ष से मांग करेंगे की इस पूरे मामले पर सदन के अंदर चर्चा हो
सीपीआई एमएल के विधायक महबूब आलम ने कहा कि इलेक्टोरल बांड के मामले को लेकर हम सदन में भी अपनी आवाज उठाएंगे और विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की मांग करेंगे. #BiharPolitics #BiharNews #Bihar #biharbudget #ElectoralBonds #CongressParty #CPIML #RJD #biharassembly pic.twitter.com/TSfJP1uKPc
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 19, 2024
बीजेपी को बताना होगा किससे कितना पैसा लिया
वही कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने भी कहा कि जिस तरह से बीजेपी के लोगों ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से जो चंदा अर्जित किया है उसका जवाब अब देना होगा.
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने भी कहा कि जिस तरह से बीजेपी के लोगों ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से जो चंदा अर्जित किया है उसका जवाब अब देना होगा. #BiharPolitics #BiharNews #Bihar #biharbudget #ElectoralBonds #CongressParty #CPIML #RJD #biharassembly pic.twitter.com/NcpF9eguMy
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 19, 2024
वही तेजस्वी यादव की मंगलवार से शुरु हो रही जन विश्वास यात्रा पर कांग्रेस ने कहा कि हमारा उनको पूर्ण समर्थन रहेगा.
बीजेपी ने इलेक्टोरल बांड से जो धन एकत्रिक किया है उसका जवाब देना होगा
इसी तरह विधानसभा में राजद के सचेतक अख्तरुल ईमान साहिन ने कहा कि इलेक्टोरल बांड को लेकर जिस तरह से बीजेपी के लोगों ने जो धन एकत्रित किया है उसके बारे में अब लोगों को जानकारी देनी होगी.
विधानसभा में राजद के सचेतक अख्तरुल ईमान साहिन ने कहा कि इलेक्टोरल बांड को लेकर जिस तरह से बीजेपी के धन एकत्रित किया है उसके बारे में अब लोगों को जानकारी देनी होगी. #BiharPolitics #BiharNews #Bihar #biharbudget #ElectoralBonds #CongressParty #CPIML #RJD #biharassembly pic.twitter.com/zM7fX6dR0l
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 19, 2024
भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेने वाली बीजेपी के लिए इलेक्टोरल बांड का मुद्दा गले की हड्डी बन गया है. सुप्रीम कोर्ट का बॉड को असंवैधानिक कह देना और साथ में ये भी कहना की व्यावसायिक संस्थान बिना लाभ के चंदा नहीं देते बीजेपी के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. खासकर तब जब 6 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई बैंक को ये बताने के लिए कहा है कि किसको कितने और किसने पैसे चंदे के रुप में दिए.