Wednesday, March 12, 2025

Kashmir Snowfall Viral video : लोकल्स के चेहरे पर छाई खुशी,दो छोटी बच्चियों का शानदार वीडियो

श्रीनगर (न्यूज डेस्क)  कश्मीर मे इन दिनों लगातार जमकर बर्फबारी हो रही है. हलांकि इस साल पहले के सालों के मुकाबले में सर्दी देर से आई है और कश्मीर में बर्फबारी देर से शुरु हुई है, लेकिन अब जब बर्फबारी शुरु हो गई है तो लोकल लोगों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही है. Kashmir Snowfall Viral video रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्ट x पर एक वीडियो सर्कुलेट हुआ जो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया है.

Kashmir Snowfall पर नन्ही यूट्बर का कमाल का वीडियो 

इस वीडियो में दो छोटी यूट्बर बच्चियां  लगातार हो रही बर्फबारी पर अपनी खुशी का इजाहर कर रही है. दरअसल कश्मीर के ज्यादातर लोग पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हैं, और बर्फबारी से उनका गहरा नाता है. अच्छी बर्फबारी होती है है तो देश भर के पर्यटक इसका आनंद उठाने कश्मीर आते हैं, फिर यहां कांगड़ी से लेकर कालीन और कहवा तक के व्यापार पर चारचांद लग जाता है. इस बर्फबारी के सीजन में यहां के स्थानीय व्यापारी अपने लिए लगभाग साल भर का पैसा कमा लेते हैं.

ये भी पढ़ें  :- भव्य है संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘Heeramandi’ का फर्स्ट लुक.. देखिये झलक

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news