Saturday, November 23, 2024

Tejashwi Yadav: ईडी दफ्तर पहुंचे तेजस्वी, मनोज झा बोले- विपक्ष को चुनाव भी लड़ना है और एजेंसियों से संघर्ष भी करना है

पटना, (अभिषेक झा- ब्यूरो चीफ) सोमवार को लालू यादव से 9 घंटे की पूछताछ के बाद आज आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ईडी के सामने पेश होना पहुंच गए हैं. लैड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है तेजस्वी को.

रेल मंत्री बने तो बच्चों की नौकरी खा गए-सम्राट चौधरी

इस बीच बिहार के नए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा है, “…1997 में किसकी सरकार थी? लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री बने तो बच्चों की नौकरी खा गए… पूरे बिहार में हजारों बच्चे हैं जिनकी जमीन लालू यादव और इनके परिवार ने लिखवाने का काम किया है…”

जनता सब देख रही है- रण विजय साहू

राजद नेता रण विजय साहू ने कहा, “तेजस्वी यादव ने पिछले 17 महीनों में जो काम करके दिखाया है. देशभर में उनका जो प्रभाव हुआ है उससे भाजपा बुरी तरह घबरा गई है. उन्होंने रोज़गार देने का काम किया…भाजपा के खिलाफ जो बोलता है, भाजपा उसके पीछे ED, IT, CBI लगाने का काम करती है. जनता सब देख रही है.”

विपक्ष को चुनाव भी लड़ना है और इन एजेंसियों से भी संघर्ष करना है.

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल होते हैं और ये कहते हैं कि ED हेमंत सोरेन को ढूंढ रही है…कल लालू प्रसाद यादव के साथ हमने जो देखा, आज तेजस्वी यादव के साथ होगा। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी यही चल रहा है। विपक्ष को मान लेना चाहिए कि उन्हें चुनाव भी लड़ना है और इन एजेंसियों से भी संघर्ष करना है…”

ये भी पढ़ें-Land for job मामले में लालू से हुई पूछताछ, बेटी रोहिणी आचार्य ने ED…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news