पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ), सत्ता परिवर्तन की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की सीएम आज अपना इस्तीफा बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को सौंप सकते है.
इस्तीफा देंगे या गणतंत्र दिवस का जश्न मना लौट जाएंगे नीतीश
हलांकि सीएम नीतीश कुमार ही नहीं कई दूसरी पार्टियों के नेता भी राजभवन पहुंच रहे है. ऐसा बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी पार्टियों के विधायक वहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सीएम नीतीश कुमार सिर्फ गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल होने राजभवन पहुंचे है. या वो जैसा कहा जा रहा है इस्तीफा देंगे.
“मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे…”-मनोज झा
वैसे थोड़ी देर पहले आरजेडी की ओर से सत्ता परिवर्तन को सिर्फ अफवाह भर बताया गया है. पटना में जहां नेता खमोश है वहीं दिल्ली से पटना पहुंचे राजद सांसद मनोज कुमार झा ने बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और INDIA गठबंधन पर कहा, “…9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी. इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम देना है… मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भी टेलीविज़न देख रहे होंगे. मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे…”
#WATCH पटना: बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और INDIA गठबंधन पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “…9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी। इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम… pic.twitter.com/0Du2HXK7sr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
ये भी पढ़ें-Nitish-Tejashwi : बिहार में नीतीश और तेजस्वी की तस्वीर ने कर दिया सब कुछ साफ, बस ऐलान बाकी