Saturday, September 21, 2024

Karpuri Thakur: जननायक को भारत रत्न मिलने पर खुशी जताते हुए तेजस्वी यादव ने काशीराम के लिए भी कर दी भारत रत्न की मांग

जननायक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न मिलने के बाद बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी.

पुरानी मांग पूरी हुई, बहुत खुशी की बात है

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ही बयान जारी कर कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर खुशी जताते हुए कहा था कि ये आरजेडी की पुरानी मांग थी जो अब पूरी हुई है. तेजस्वी यादव ने कहा “यह बहुत खुशी की बात है कि समाज के वंचित और शोषित वर्ग के लोगों के सबसे बड़े समर्थक, बिहार के पूर्व सीएम और समाजवादी प्रतीक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. जाति जनगणना और इसके निष्कर्षों ने राजनीतिक रूप से प्रभावित किया है भारत सरकार को यह फैसला लेना है.”

काशीराम को भी मिलता भारत रत्न तो और खुशी होती

वहीं बुधवार को पटना में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “ये हम लोगों की बहुत पुरानी मांग रही है. जब प्रधानमंत्री विधानसभा के प्रांगण में आए थे तो भी हमने ये मांग रखी थी… बड़ी खुशी की बात है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाज के बड़े समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है लेकिन इसका असर राजनीतिक तौर पर भी देखा जाएगा… खैर जो भी बात हो… साथ में अगर कांशीराम को भी भारत रत्न मिल जाता तो और भी अपार खुशी होती.”


तेजस्वी यादव ने काशीराम का नाम लेकर यूपी के लिए बड़ा मुद्दा उछाल दिया है. उनकी इस मांग पर यूपी की पार्टियां खासकर बीएसपी कैसे अपनी प्रतिक्रिया देती है देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें-Ram mandir : रामलला के गर्भगृह में पहले दिन पहुंचे Hanuman,कुछ देर मूर्ति निहारने के बाद लौटे वापस

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news