ब्यूरो रिपोर्ट, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया का संयोजक India Coordinator बनाए जाने की चर्चाओं पर सरकार में वित्त व वाणिज्यकर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बुनियाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी है.यह सब पूरे देश ने देखा भी है.ऐसे में गठबंधन के संयोजक बनाने या न बनाने का मामला कोई मायने नहीं रखता है. इस समय सबसे अहम तो गठबंधन में सीटों का राज्यवार बंटवारा है.लोकसभा चुनाव के आने से पहले सियासी पारा परवान चढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां बाजी मारना चाहती हैं.
India Coordinator बनने के लिए कोई किसी को रोक नही सकता
पटना में बातचीत के दौरान विजय चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार की पहल और प्रयास का ही परिणाम है.उन्हें किसी पद का लालच नहीं है.बिहार सरकार में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया का संयोजक बनाए जाने की चर्चाओं पर कहा है कि किसी को बनने से कोई रोक
नहीं सकता है. जिसमें क्षमता होती है, उसे कोई आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता है.आने वाले समय में इंडिया गठबंधन का झंडा पूर देश में लहराएगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को सपोर्ट करते हैं.किसी का पैर खींचकर राजनीति नहीं करते हैं.
सीटों का बंटवारा जल्दी होना चाहिए
विजय चौधरी ने कहा कि पटना में गठबंधन के साथी दलों की पहली बैठक में ही नीतीश कुमार ने कहा था कि सबसे पहले राज्यवार सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए.इसका फार्मूला तय होने से हमारी स्थिति काफी मजबूत होगी। मंत्री ने कहा कि राजनीतिक रूप से यह बात बहुत जरूरी है कि किसी गठबंधन में सीटों का बंटवारा जितना जल्द होगा.वह दल उतना ही सशक्त और आगे होगा. ऐसे में हमें सीटों पर सबसे पहले फैसला लेना चाहिए. इससे इंडिया गठबंधन लाभ की स्थिति में होगा.