Wednesday, March 12, 2025

Minor rape case मामले में वैन ड्राइवर, प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ FIR, टीचर ने बच्ची को दी थी धमकी

उत्तर प्रदेश: कानपुर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल वैन के ड्राइवर ने नाबालिग छात्रा से वैन में रेप Minor rape case किया. बच्ची ने स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर को अपनी आपबीती बताई. उन्होंने कोई कार्यवाही ना करते हुए. वैन का ड्राइवर बदल कर इस घटना को छुपा लिया. इसके बाद पीड़िता की नानी ने आरोपी ड्राइवर समेत स्कूल की प्रिंसिपल और तीन टीचरों पर FIR दर्ज करा दी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Minor rape case को टीचरों ने की छुपाने की कोशिश

रावतपुर के रहने वाली दस साल की नाबालिग एक स्कूल में क्लास सिक्स में पढ़ती है. छात्रा को लेकर स्कूल वैन ड्राइवर कल्लू सिंह रोजाना अन्य बच्चों के साथ स्कूल छोड़ने और लेने जाता था. इसी बीच शनिवार को ड्राइवर कल्लू ने छात्रा से स्कूली वैन में रेप किया. छात्रा जब स्कूल पहुंची, तो उसने अपनी क्लास टीचर को घटना के बारे में बताई.क्लास टीचर ने उसे प्रिंसिपल के पास ले गई. फिर दो और टीचरों ने बच्ची के रेप की घटना को छुपाकर बच्ची को चुप कराया. साथ ही छात्रा से कहा कि किसी को मत बताना. इतना ही नहीं उन्होंने वैन ड्राइवर कल्लू सिंह को हटाकर तुरंत इसकी जगह पर दूसरे ड्राइवर हरिशंकर को रख लिया. इसके बाद छात्रा घर पहुंचकर अपनी नानी को घटना के बारे में बताई.

वैन ड्राइवर, प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ FIR दर्ज

इसके बाद नानी ने फोन पर प्रिंसिपल और टीचर से बात की, तो प्रिंसिपल ने कहा आप इस घटना को ज्यादा मत बड़ा करिए. हमने स्कूल के ड्राइवर को हटा दिया है. उसकी जगह दूसरे ड्राइवर को रख लिया है. इसके बाद प्रिंसिपल ने नानी को भी घटना को छुपाने की सलाह दी.नानी ने प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ रावतपुर थाने में FIR दर्ज करा दी.बच्ची का मेडिकल कराया गया है और स्कूल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी मामले की जांच की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news