Saturday, July 5, 2025

मशहूर सिंगर Shilpi Raj और Vijay Chauhan का गाना ‘उमरिया लागे ए जान’ ने रिलीज होते ही मचाया धमाल

- Advertisement -

मनोरंजन डेस्क : भोजपुरी सिनेमा दिन प्रतिदिन तरक्की पर है. वह अपने दर्शको के लिए कभी धमाकेदार फिल्म तो कभी सुपरहिट गाने लेकर आते हैं. इसी बीच भोजपुरी म्यूजिक सेंसेशन शिल्पी राज और सिंगर विजय चौहान का धमाकेदार गाना ‘उमरिया लागे ए जान’ रिलीज के साथ JMF Bhojpuri के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने ने रिलीज के साथ धमाल मचा दिया है.

गाने को भोजपुरी संगीत प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में विजय चौहान और शिल्पी राज ने मिलकर अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. वहीं, गाने के म्यूजिक वीडियो में रील्स की दुनिया में चर्चित शिल्पी रघवानी अपनी शोख अदाओं में जबरदस्त दिख रहीं हैं. यह गाना फुल कमर्शियल और भोजपुरी की ख्याति को आगे लेकर जाने वाली है.

आपको बता दें कि गाना ‘उमरिया लागे ए जान’ को लेकर JMF Bhojpuri के सीएमडी बद्रीनाथ झा ने कहा कि गाने बहुत हैं, जो आने वाले दिनों में धमाल मचा देंगे. लेकिन मैं इस गाने के बारे में कहूँगा कि यह गाना बेहद ही ख़ास है. दर्शकों को यह पसंद आ रहा है. गाना ‘उमरिया लागे ए जान’ के टीम के लिए यह बहुत अच्छी सफलता है. विजय चौहान, बेहद अच्छे कलाकार हैं, तो शिल्पी राज की आवाज के दीवानों के बारे में क्या ही कहूँ. दोनों की वोइस केमेस्ट्री गाने में उभर कर सामने आई है और यही JMF Bhojpuri का मकसद है कि अच्छे गाने के साथ लोगों का मनोरंजन भी हो. भोजपुरी हमारे रगों में बसती है. हम इसकी बेहतरी के लिए नये कांसेप्ट और नये रंग लेकर आते रहेंगे. बस हमारे कलाकारों के साथ लोगों का प्यार और आशीर्वाद बना रहे.

ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का न्यू लुक ने बढ़ाया बॉक्स ऑफिस का तापमान

वहीं, गाना ‘उमरिया लागे ए जान’ को लेकर विजय चौहान ने कहा कि एक शानदार टीम के साथ एक धमाकेदार गाना करने में बहुत मजा आया. अब ऑडियंस की बारी है. उन्हें हमारा काम कितना पसंद आता है. लेकिन इतना जरुर विश्वास दिलाता हूँ कि हम सभी ने मिलकर एक मजेदार गाना दर्शकों के लिए बनाया है. आप हमारे इस गाने को बहुत प्यार करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news