भागलपुर (रिपोर्टर-अजय कुमार) बिहार में खनन माफिया Sand Mining Mafia का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है इसका अंदाजा जगदीशपुर की घटना से लगाया जा सकता है . शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि जगदीशपुर थाना अंतर्गत तहसील नदी घाट पर अवैध रूप से बालू खनन माफिया Sand Mining Mafia द्वारा अवैध बालू खनन किया जा रहा है. सूचना पर जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
Sand Mining Mafia ने पुलिस टीम पर किया फायरिंग
जैसे ही माफिया ने मौके पर पुलिसबल को देखा इधर उधर भागने की बजाय पुलिसकर्मियों पर ही फायरिंग करनी शुरु कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस द्वारा की गई फायरिंग और माफियाओं को पकड़ने के लिए पीछा किया. तभी सभी अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए. उसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई.
अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर घटनास्थल पर पहुंचे और एक विशेष टीम का गठन किया. जवाबी कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल खनन माफिया नितेश कुमार, राजेश कुमार, दिवाकर यादव अजीत कुमार और बिट्टू कुमार को दो अवैध कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.पुलिस अब इन सब का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और बाकी फरार हुए माफियाओं को भी पकड़ने की कवायद में जुटी हुई है.