गया ( रिपोर्टर – पुरुषोत्तम कुमार ) तिब्बती आध्यात्मिक बौद्धधर्मगुरु दलाई लामा The Dalai Lama गया स्थित विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर पहुंच गये हैं . यहां उन्होंने महाबोधी मंदिर के गृभगृह और बोधीवृक्ष के नीचे विशेष पूजा अर्चना की है.भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया के महाबोधी मंदिर में दलाई लामा ई- रिक्शा से पहुंचे , हलांकि उनकी सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कड़ी सुरक्षा के साथ दलाइ लामा मंदिर परिसर में पहुंचे..
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ई रिक्शा पर पहुंचे महाबोधी मंदिर, उन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता pic.twitter.com/ajF46WayLr
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 16, 2023
The Dalai Lama 15 दिसंबर को ही पहुंचे बोध गया
अगले लगभग एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम के लिए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा 15 दिसंबर यानी शुक्रवार को ही बोधगया पहुंचे हैं.यहां तिब्बत मंदिर में उनका प्रवास स्थल है. दलाई लामा यहां बोधगया में लगभग 25 दिनों के प्रवास पर रहैंगे.
दलाईलामा अगले लगभग एक महीन तक महाबोधी स्तूप मे होने वाले कार्यक्रम में रहैंगे . यहां 29 से लेकर 31 दिसंबर तक दलाई लामा का कालचक्र शिक्षण मैदान में प्रवचन कार्यक्रम होगा. इस दौरान यहां विश्वशांति के लिए प्रार्थनाएं और पूजा पाठ किये जायेंगे.
दलाई लामा के प्रवास के दौरान कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
प्रवास के दौरान तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधी मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जब दलाई लामा महाबोधी मंदिर में पहुंच रहे थे. इस दौरान उनके दर्शन की एक झलक पाने के लिए बौद्ध अनुयाई उत्साहित दिखे.दलाई लामा ने महबोधी मंदिर के गृभगृह में विश्वशांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की तथा बोधी वृक्ष के नीचे साधना भी की.जब तक दलाई लामा ने महाबोधी मंदिर में पूजा अर्चना की अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.दलाई लामा के पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए महाबोधी मंदिर खोल दिया गया.
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा गया के महाबोधी मंदिर के गर्भ में जाकर भगवान बुद्ध को नमन किया, विश्व शांति और दुनिया की मानव जाति के कल्याण के लिए पूजा-अर्चना की. pic.twitter.com/SCaSaqjU4S
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 16, 2023
एयरपोर्ट पर दलाई लामा के भव्य स्वागत
तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा कड़ी सुरक्षा के बीच गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में पहुंचे. यहां डीएम और सिटी एसपी समेत कई अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. धर्मगुरु स़ॉक मार्ग से बोधगया पहुंचे. तिब्बत मॉनस्ट्री में धर्मगुरु के आवास के इंतजाम किये गये है. यहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी कार्यक्रम में भी दलाई लामा शामिल होंगे.
ट्रैफिक व्यवस्था में किये गये हैं कई बदलाव
गया के महाबोधी मंदिर में अगलले लगभग एक महीने तक देश विदेश से आने वाले बौद्ध अनुयायियों और श्राद्धालुओं का आना जाना रहेगा. मंदिर की ओर भीड़ होने के कारण प्रशासन ने ट्रैफिक के लिए रास्तों में बदलाव किये हैं. 16 दिसंबर से 20 जनवरी तक कई स्थानों पर गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगाई गई है. भीड़ को ध्यान में रखकर ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है. महाबोधि मंदिर की ओर आने वाले रास्ते में बड़े वाहनों को प्रवेश पर रोक रहेगी. इंट्री पास (Entry Pass) के साथ ही यहां वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी.
महाबोधी मंदिर में दलाइ लामा का स्वागत
महाबोधि मंदिर पहुंचने के बाद सबसे पहले दलाई लामा मंदिर के गर्भगृह में जाकर भगवान बुद्ध को नमन किया. फिर विश्व शांति और दुनियां के सभी मानव जाति के कल्याण के लिए पूजा-अर्चना की. मंदिर के गर्भगृह में लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक पूजा अर्चना किया. यहां बीटीएमसी सचिव डॉ महाश्वेता महारथी सहित अन्य सदस्यों ने उनकी अगुवानी की. उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष सूत्तपात पाठ किया और विश्व शांति की कामना की.