पटना: बिहार में शिक्षक भर्ती चरण-2 के आवेदन को लेकर बेसब्री से इंतजार था. लाखों अभ्यर्थी आवेदन के लिंक का इंतजार कर रहे हैं. अब बीपीएससी BPSC चेयरमैन ने अधिसूचना के लिए एक बार फिर से ताजा जानकारी दी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक बहाली के दूसरे फेज की घोषणा कर दी है. दरअसल बिहार के शिक्षा विभाग से फाइनल बहाली की रिक्तियां मिलते ही बिहार लोक सेवा आयोग एक्शन में आ गया है. बिहार समेत देशभर के लाखों अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने बड़ा अपडेट दिया है. बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने दूसरे फेज की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि अभ्यर्थी 5 नवंबर से फॉर्म भर सकेंगे.
ढाई घंटे की होगी परीक्षा:BPSC
आयोग के अनुसार रजिस्ट्रेशन एवं भुगतान की आखिरी तिथि 14 नवंबर तय की गयी है. जबकि लेट शुल्क के साथ निबंधन और भुगतान की अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी. वहीं ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से शुरू होगा.अंतिम तारीख 25 नवंबर होगी. बीपीएससी चेयरमैन ने कहा कि शिक्षा विभाग, पिछड़ा और अति पिछड़ा से प्राप्त अधिसूचना के अनुसार बहाली होगी. इस बार शिक्षक बहाली की परीक्षा ढाई घंटे की होगी. इसमें भाग 1 में भाषा की परीक्षा होगी. वहीं भाग 2 में सामान्य अध्ययन और भाग तीन संबंधित विषय की परीक्षा होगी.आयोग के अनुसार यह तीनों एक ही बुकलेट में होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने द्वितीय चरण के लिए एक लाख 20 हजार सीटों पर नियुक्ति की घोषणा की थी. इसके आधार पर पहले चरण में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त सीटों को भी दूसरे चरण में शामिल करने की संभावना बढ़ गई है.