Saturday, July 5, 2025

INDIA alliance: खड़गे ने की नाराज़ नीतीश कुमार से बात, नीतीश ने कहा था-इंडिया गठबंधन नहीं, 5 राज्य चुनाव है कांग्रेस की प्राथमिकता

- Advertisement -

इंडिया गठबंधन में खींचतान और नाराज़गी की खबरों के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनावों से पहले स्थिति को सुधारने के लिए कदम उठाते हुए शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया ब्लॉक पर चर्चा के लिए सीएम कुमार से टेलीफोन पर बातचीत की. आपको बता दें गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया था कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन की प्रगति पर राज्य चुनावों को प्राथमिकता दे रही है.

हमारा अंतिम लक्ष्य 2024 है-खड़गे

एनडीटीवी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का ध्यान भारत गठबंधन की प्रगति से ज्यादा राज्य चुनावों पर है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि मुख्यमंत्री को एहसास हो गया है कि कांग्रेस व्यस्त है और गठबंधन पर बातचीत चुनाव के बाद हो सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमारा अंतिम लक्ष्य 2024 है. वे (सहयोगी) सभी अच्छे लोग हैं, वे अच्छी तरह समझते हैं. वे सभी बीजेपी को हराने की योजना तैयार कर रहे हैं.”

सीपीआई की रैली में नीतीश ने क्या कहा था

इंडिया गठबंधन के सूत्रधार कहें जाने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से पटना में आयोजित ‘भाजपा हटाओ देश बचाओ’ रैली में कहा था, “…हमने सभी दलों से बात की, उनसे एकजुट होने और देश को उन लोगों से बचाने का आग्रह किया जो इसके इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए, पटना और अन्य जगहों पर बैठकें की गईं. भारत गठबंधन तो हो गया लेकिन कुछ खास नहीं हो रहा है. 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. कांग्रेस पार्टी की दिलचस्पी उनमें ज्यादा है. हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे थे लेकिन उन्हें अभी इस सब की चिंता नहीं है. वे व्यस्त हैं अभी 5 राज्यों के चुनाव हैं. इसलिए, 5 राज्यों के चुनाव के बाद, वे खुद सभी को बुलाएंगे…”

ये भी पढ़ें-Terror attack: पाकिस्तान के मियांवाली में एयरफोर्स बेस पर बड़ा आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news