बुधवार सुबह लखनऊ में बने JPNIC पर जमकर हंगामा हुआ. लोकनायक जय प्रकाश नारायण के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण करने JPNIC पहुंचे. तो वहां ताला लगा था. बताया गया की समाजवादी पार्टी के अनुमति पत्र के जवाब में एलडीए ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया था. बावजूद इसके एसपी प्रमुख अखिलेश यादव लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र की बाउंड्री पर चढ़ गए.
भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ सामाजवादी लोग लड़ते रहेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने JPNIC में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण। pic.twitter.com/pL8NsBjcTu
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2023
अखिलेश यादव ने किया जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण
अखिलेश यादव ने JPNIC में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया और इसकी तस्वीरें और वीडियो पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी की. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा, “संपूर्ण क्रांति के जननायक नेता के लिए हर वर्ष हम लोग आज की तारीख पर आते थे. ये कोई पहली बार नहीं है कि इस जेपी समाजवाद म्यूजियम में हम लोग माल्यार्पण करने आ रहे हो. लेकिन ये सरकार टीन लगाकर, दरवाजे पर ताला लगाकर पता नहीं क्या बताना चाहती है. जनता की शक्ति के सामने सरकार की शक्ति का कुछ असर नहीं है. मुझे दुःख है इस बात का कि पुलिस लगाकर यहां रोक रहे हैं.”
“संपूर्ण क्रांति के जननायक नेता के लिए हर वर्ष हम लोग आज की तारीख पर आते थे। ये कोई पहली बार नहीं है कि इस जेपी समाजवाद म्यूजियम में हम लोग माल्यार्पण करने आ रहे हो। लेकिन ये सरकार टीन लगाकर, दरवाजे पर ताला लगाकर पता नहीं क्या बताना चाहती है। जनता की शक्ति के सामने सरकार की शक्ति… pic.twitter.com/ZVBuW3cSOl
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2023