Thursday, February 6, 2025

Lalu Yadav को कहा कैंसर तो Tej Pratap ने बताई Samrat Choudhary को औकात

पटना  :  सम्राट चौधरी Samrat Choudhary ने जातीय जनगणना को लेकर लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव जातीय अराजकता फैलाने वाले कैंसर हैं. बिहार में अगर अराजकता की स्थिति बनाने वाला कोई नेता रहा है तो वह लालू प्रसाद हैं.Samrat Choudhary ने कहा कि लालू प्रसाद ही बिहार की राजनीति के कैंसर हैं.

Samrat Choudhary ने लालू पर की टिप्पणी

सम्राट Samrat Choudhary यहीं नहीं रुके. यहां तक कह दिया कि  लालू प्रसाद को तो अब पूजा पाठ में लगना चाहिए. नीतीश कुमार की कृपा से लालू सजायाफ्ता हैं, अब तो भगवान की शरण में चले जाएं. बिहार की राजनीति को बर्बाद करने वाला अगर कोई नेता बिहार में पैदा लिया तो उसका नाम लालू प्रसाद है.

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर किया था ट्वीट

दरअसल लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा था कि ‘जातिगत जनगणना के विरुद्ध जो भी लोग है, वो इंसानियत, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बराबरी तथा समानुपातिक प्रतिनिधित्व के ख़िलाफ है. ऐसे लोगों में रत्तीभर भी न्यायिक चरित्र नहीं होता है’.‘किसी भी प्रकार की असमानता और गैरबराबरी के ऐसे समर्थक अन्यायी प्रवृत्ति के होते है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक केवल और केवल जन्मजात जातीय श्रेष्ठता के आधार एवं दंभ पर दूसरों का हक खाकर अपनी कथित श्रेष्ठता को बरकरार रखना चाहते है’. अंत में उन्होंने लिखा, ‘कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा’. बीजेपी ने  लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद को ही बिहार की राजनीति का कैंसर करार दे दिया.

Samrat Choudhary पर तेज प्रताप का पटलवार

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी Samrat Choudhary के बयान पर जब लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने पलटवार किया . तेज प्रताप यादव से जब सवाल किया गया तो तेज प्रताप ने सम्राट चौधरी के वजूद पर ही सवाल खड़ा कर दिया. तेज प्रताप ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के सामने सम्राट चौधरी की हैसियत क्या है?

आगे आगे देखिये होता है क्या ?

दरअसल बिहार में जब से जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है, तब से इसको लेकर विवाद चल रहा है. जनगणना का नतीजा जब से सत्तारुढ दल के हितों के करीब दिखाई देना शुरु हुआ है, विपक्ष सत्तारुढ़ दल पर हमलावर है. राजनीतिक पार्टियों की तल्खी इतनी तेज हो गई है कि एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए  किसी भी स्तर तक जाने के लिए तैयार  हैं. इसी का नमूना आज सम्राट चौधरी और तेज प्रताप दोनों ने दिखा दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि जैसे जैसे सियासत की हवा गर्म होगी, वोत सभा चुनाव का समय नजदीक आयेगा , तब इन नेताओं के तरकस से कैसे कैसे जुबानी तीर निकलते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news