Saturday, July 5, 2025

सब्जी बेचने वाले की बेटी Mumtaj बनी स्टार हॉकी खिलाड़ी, जूनियर एशिया कप जीतकर पूरी दुनिया में देश का बढ़ाया मान

- Advertisement -

लखनऊ :  स्टार हाकी खिलाड़ी मुमताज Mumtaj ने आज देश का नाम रोशन कर दिया. कल हुए Women’s Junior Asia Cup 2023 में मुमताज Mumtaj के जोरदार प्रदर्शन से आज भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने पहली बार जूनियर एशिया कप जीत कर इतिहास रचा है. इस टीम की स्टार खिलाडी है मुमताज खान. फॉरवर्ड हॉकी खिलाड़ी मुमताज लखनऊ की रहने वाली है.

Mumtaj के पिता सब्जी बेचते हैं

मुमताज Mumtaj के माता पिता ठेले पर सब्जी बेचकर गुजर बसर करते हैं. अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए रात-दिन एक कर दिया.  मुमताज के लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं था. उनकी पांच बहनें और एक भाई हैं. मां कैसर जहां और पिता हाफिज खान लखनऊ के कैंट क्षेत्र के तोपखाना बाजार में सड़क किनारे सब्जी का ठेला लगाते हैं. इससे पहले उनके पिता रिक्शा चलाते थे और पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे. ठेले की कमाई से जो आमदनी होती है उसी से आठ लोगों का गुजारा होता है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पूरा परिवार एक छोटे से कमरे में रहता है और कई तरह की कठिनाईयों का सामना करता है.

Mumtaj ने किया देश का नाम रौशन

मुमताज Mumtaj की बहन ने बताया कि साल 2014 में मुमताज स्कूल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आगरा गई थीं. वहां उन्होंने दौड़ में पहली रैंक हासिल की. टीम के कोच उनके प्रदर्शन को देखकर काफी प्रभावित हुए और उनसे हॉकी खेलने को कहा. कोच के कहने पर मुमताज ने हॉकी खेलना शुरू किया. अच्छा प्रदर्शन करने पर स्पोर्ट्स हॉस्टल में स्कॉलरशिप के जरिए मुमताज का चयन हो गया. साल 2017 में मुमताज ने जूनियर नेशनल हॉकी टीम में अपनी जगह बनाई. आज मुमताज की मेहनत और सफलता से उसके माता-पिता बेहद खुश हैं. वहीं आज प्रदेश के साथ साथ पूरा देश मुमताज के संघर्ष की तारीफ कर रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news