लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार यानी 6 जून से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर लोक जागरण यात्रा निकाल रहे है. लखीमपुर से शुरु हुई ये यात्रा शनिवार को नैमिषारण्य पहुंची.
नैमिषारण्य में अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, “हम और आप 48 डिग्री में बैठे हैं यहां पर और बीजेपी के लोग अपना टिफिन खोल करके खाना खा रहे हैं. लेकिन टिफिन खाने का मजा तो जब है जब दूसरे का खाया जाए. आप भी गांव और शहरों में लोगों तक पहुंचे.”
“हम और आप 48 डिग्री में बैठे हैं यहां पर और बीजेपी के लोग अपना टिफिन खोल करके खाना खा रहे हैं।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लोक जागरण अभियान, नैमिषारण्य pic.twitter.com/MAzUnxgKaW
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 10, 2023
असल में कुछ दिनों पहले एक टीवी के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर ही टिफिन खोल रोटी और लौकी की सब्जी खाना शुरु कर दिया था जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी
जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो हम लोग जातीय जनगणना कराएंगे-अखिलेश
अपनी जन जागरण अभियान की शुरु में ही अखिलेश यादव ने साफ कर दिया था कि वो अपनी यात्रा में जाति जनगणना को 2024 के मुद्दे के तौर पर पेश करने वाले है. उन्होंने कहा था कि, जातीय जनगणना नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं हो सकता इसी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश ने कहा, “जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो हम लोग जातीय जनगणना कराएंगे और जब तक हम लोग सरकार में नहीं है इस सरकार के लोगों से बात करेंगे कि जातीय जनगणना होगी तभी सामाजिक न्याय मिलेगा.”
“जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो हम लोग जातीय जनगणना कराएंगे और जब तक हम लोग सरकार में नहीं है इस सरकार के लोगों से बात करेंगे कि जातीय जनगणना होगी तभी सामाजिक न्याय मिलेगा।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लोक जागरण अभियान, नैमिषारण्य pic.twitter.com/nDuY4JUq1J
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 10, 2023
टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कुछ ही महीने के अंदर जातीय जनगणना हो सकती है-अखिलेश
एसपी प्रमुख ने कहा कि, “आज टेक्नोलॉजी के माध्यम से सरकार चाहे तो कुछ ही महीने के अंदर जातीय जनगणना हो सकती है. ये अपने लिए तो गिन लेते हैं लेकिन किसी योजना के लिए नहीं गिन रहे हैं.”
“आज टेक्नोलॉजी के माध्यम से सरकार चाहे तो कुछ ही महीने के अंदर जातीय जनगणना हो सकती है। ये अपने लिए तो गिन लेते हैं लेकिन किसी योजना के लिए नहीं गिन रहे हैं।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लोक जागरण अभियान, नैमिषारण्य pic.twitter.com/MgWEDFKnKl
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 10, 2023
कानून व्यवस्था को लेकर साधा योगी सरकार पर निशाना
अखिलेश यादव ने राज्य की पुलिस और कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा, “जो 14000 एनकाउंटर सरकार दावा करती थी कि किए हैं, वो सभी फर्जी है. पुलिस को खुली छूट दे दी गई है. केवल फेक एनकाउंटर के लिए ही नहीं बल्कि ‘जाओ जितना वसूल सकते हो वसूलों’ के लिए भी.”
अखिलेश ने औरैया-कानपुर देहात चांदी लूट कांड का जिक्र करते हुए कहा, “प्रतिष्ठित अखबार, चैनल यूपी की पुलिस को चोर पुलिस कह रहे हैं. भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं पर झूठे मुकदमे लगा रही है, ये कहां की राजनीत है. जनता इस बार इनका सफाया करेगी.”
“जो 14000 एनकाउंटर सरकार दावा करती थी कि किए हैं, वो सभी फर्जी है। पुलिस को खुली छूट दे दी गई है। केवल फेक एनकाउंटर के लिए ही नहीं बल्कि ‘जाओ जितना वसूल सकते हो वसूलों’ के लिए भी।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लोक जागरण अभियान, नैमिषारण्य pic.twitter.com/xLjlWzQTxB
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 10, 2023
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: सोनीपत महापंचायत के बाद बोली साक्षी मलिक-‘एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगा…’