Sunday, July 6, 2025

NOIDA MDMA:नोयडा में यूपी पुलिस और SWAT की बड़ी कामयाबी, 150 करोड़ की MDMA बरामद

- Advertisement -

गौतम बुद्ध नगर :  दिल्ली से सटे ओद्योगिक नगर गौतमबुद्ध नगर (NOIDA MDMA )में यूपी पुलिस और स्वाट (Special Weapons And Tactics) टीम की संयुक्त छापामारी में 30 किलो 900 ग्राम MDMA ( प्रतिबंधित  नशीला पदार्थ ) जब्त किया गया . पुलिस टीम को  MDMA के साथ उसे और नशीला बनाने के लिए प्रयोग किये जाने वाले केमिकल और उपकरण भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक जब्त किये गये MDMA की कीमत अंतराष्ट्ररीय बाजार में करीब 150 करोड़ है.

NOIDA SP LAKSHIMI SINGH
NOIDA SP LAKSHIMI SINGH

नोयडा की पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी सिंह के मुताबिक मंगलवार को तीन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था उनकी निशानदेही पर छापेमारी की गई  और 30 किलो 900 ग्राम MDMA समेत अन्य चीजें  बरामद हुई है.

 15 दिन में दो बड़ी कार्रवाई

नोयडा  में नशे के कारोबार  का जाल फैला हुआ है. यूपी की स्वाट टीम ने 15 दिन पहले भी नोयडा के ही पॉश इलाके में छापेमारी की थी जहां से उन्हें करीब 300 करोड़ की ड्रग्स का पता चला था. नोयडा के सूरजपुर में ये छापेमारी की गई थी. 15 दिन पहले स्वाट टीम (SWAT) की छापेमारी में 46 किलोग्राम ड्रग्स के साथ नौ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था.इस गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस को पूछताछ के आधार पर नोयडा में चल रहे दूसरे फैक्ट्रियो के बारे में पता चला औऱ पुलिस ने छापेमारी शुरु की.  इस तरह से चमचमती नोयडा सिटी में चल रहे ड्रग्स के काले कारोबार का फंडाफोड़ करने में यूपी पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी मिली  है .

ये भी पढ़े :-

UP Bhawan :महिला के साथ यौन शोषण मामले में सीएम योगी की कार्रवाई ,कई अधिकारी सस्पेंड

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news