कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कल्याणपुर थाना पुलिस ने एक 100 साल की बुजुर्ग महिला (Chandrakali devi) के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया है. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद बुजुर्ग महिला (Chandrakali devi) पुलिस कार्यालय पहुंच गई और पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई. इस वाकये (Chandrakali devi) को जिसने देखा और सुना हैरान हो गया.
मामला तूल पकड़ने पर FIR से नाम बाहर
जब पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में बुजुर्ग महिला (Chandrakali devi) के मामले को लेकर हंगामा होने लगा,तो मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस कर्मियों ने मामले के बारे में जानकारी जुटाई और फिर बुजुर्ग अम्मा का नाम FIR से बाहर कर दिया गया .कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर शहर के कल्याणपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने एक जमीन के विवाद में 100 साल की वृद्धा के खिलाफ रंगदारी की रिपोर्ट दर्ज की है. 100 साल की बुजुर्ग चंद्रकली देवी मिर्जापुर नई बस्ती निवासी हैं. जब रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी वृद्धा को हुई तो वह परेशान हो गई.
100 साल की अम्मा ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
मामले की जानकारी मिलने के बाद बुजुर्ग चंद्रकली (Chandrakali devi) देवी परिजनों की मदद से पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के कार्यालय पहुंच गई. पुलिस कमिशनर के सामने पेश होकर अपनी आपबीती सुनाई. सारा मामला समझने के बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने 100 साल की चंद्रकली देवी के नाम का FIR रद्द करने का आदेश दिया.अब कानपुर पुलिस इस बुजुर्ग अम्मा का नाम FIR से हटाते हुए मुकदमें के अभियुक्तों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है.
कैसे हुआ 100 साल की महिला के खिलाफ FIR
मिर्जापुर नई बस्ती की रहने वाली 100 साल की चंद्रकली के परिवार का कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. विवाद बढ़ने पर मामला कल्याणपुर पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने चंद्रकली और उनके रिश्तेदार कृष्ण मुरारी समेत अन्य लोगों पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था.