Sunday, July 6, 2025

PM Modi in Varanasi : पीएम मोदी ने किया रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण, आज काशीवासियों के देंगे 1780 करोड़ की योजनाओं की सौगात

- Advertisement -

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर है. यहां पीएम काशीवासियों को 1780 करोड़ की 28 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसकी शुरुआत पीएम ने सुबह वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण कर की. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित भी करेंगे.

इस समिट की शुरुआत करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि, “भारत में सालाना 24 लाख टीबी के केस पाए जाते हैं. इनकी जिंदगियों को बचाने का प्रयास करते हुए 2018 में PM मोदी ने देश और दुनिया के सामने 2025 के अंत तक भारत को टीबी मुक्त करने की प्रतिबद्धता रखी थी. जबकि पूरे विश्व ने 2030 का लक्ष्य रखा था.”

पीएम करेंगे जनसभा को संबोधित

वहीं टीबी पर समिट के बाद प्रधानमंत्री संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी दौरान प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के लिए तकरीबन 1780 करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.

ये भी पढ़ें-Parliament: आज लोकसभा में पेश किया जाएगा वित्त विधेयक 2023, सदन की बैठक से पहले विपक्ष ने की रणनीति पर चर्चा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news