पटना : पूर्व मिसेज इंडिया और पटना की मेयर प्रत्याशी रहीं श्वेता झा की एक तस्वीर ने शहर में खलबली मचा दी है. पूर्व मिसेज इंडिया के हाथों में AK-47 नजर आ रहा है. श्वेता झा पूर्व मिसेज इंडिया रह चुकी हैं और मेयर चुनाव के वक्त श्वेता झा अपना मिसेज इंडिया का क्राउन पहनकर नामांकन भी की थी.
पिस्टल के साथ भी वायरल हुई थी तस्वीर
इससे पहले भी बीते कुछ दिन पहले श्वेता झा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर रील बना रही थीं तब पुलिस ने उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया था और फिर इस बार AK-47 राइफल के साथ श्वेता झा का तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
इस वायरल तस्वीर को लेकर पटना एसएसपी ने कहा है कि पुलिस ने संज्ञान लिया है और अगमकुआं थाना प्रभारी को जांच करने को कहा गया है.