Saturday, July 5, 2025

Bihar MLC Election: विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

- Advertisement -

बिहार में होने वाले विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों (Bihar MLC Election) को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी है. बीजेपी ने इन चुनावों के लिए अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें से तीन उम्मीदवार विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव लड़ेंगे जबकि एक उप चुनाव के लिए मैदान में होंगे.

कहा से किसको मिला टिकट

तो अगर बात उम्मीदवारों के नाम की करें तो इनकी घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने की. अरुण सिंह ने बताया कि “बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले आगामी स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव (Bihar MLC Election) में सारण स्नातक सीट से डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, गया स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह और कोशी शिक्षक सीट से रंजन कुमार को उमीदवार बनाया है.
इसके साथ ही पार्टी ने बिहार विधान परिषद के लिए होने वाले उपचुनाव में सारण शिक्षक सीट से धर्मेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.”

कब होना है चुनाव

मालूम हो कि, इस चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से छह मार्च को अधिसूचना जारी दी गयी है. इसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च तक है. जबकि वोटिंग 31 मार्च को होगा. इसके बाद मतगणना पांच अप्रैल को होगी. जिन चार सीटो पर द्विवार्षिक चुनाव (Bihar MLC Election) कराये जा रहे हैं उनका उनका कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है. वर्तमान में इनमें से तीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के पास जबकि एक बीजेपी के खाते में है.

ये भी पढ़ें-Land for Job Scam: नौकरी के बदले ज़मीन मामले में लालू यादव की बेटा-बेटियों…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news