Thursday, December 12, 2024

Turkey Earthquake : भूकंप के बाद तुर्की-सीरिया में बढ़ रहा है मौत का आकड़ा, पीएम मोदी ने कहा भारत तुर्की के साथ

तुर्की में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद मौत का आकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है. तुर्की और सीरिया में मिला के मौत का आकड़ा फिलहाल 757 बताया जा रहा है. वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की में आए इस भूकंप पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा, “तुर्की में भूकंप के कारण हुई मौतें और संपत्ति के नुकसान से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.  भारत तुर्क के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है.”  बता दें, भूकंप से दक्षिण पूर्व तुर्की समेत सीरिया में भारी नुकसान हुआ है.


सोशल मीडिया पर तबाही के कई वीडियो वायरल हो रहे है.

इस बीच सीरिया के समुद्री इलाकों में सुनामी जैसे हालात भी नज़र आए

 

कब और कहा आया भूकंप

आपको बता दें सोमवार 6 फरवरी सुबह 4.17 मिनट पर एक ताकतवर भूकंप ने मिडिल इस्ट को झंझोर के रख दिया. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि तुर्की के शहर गजियांटेप के पास 17.9 किमी की गहराई में भूकंप सुबह 4.17 बजे आया.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए, तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमोन सोयलू ने कहा कि भूंकप से गाजियांटेप, कहारनमारस, हटे, उस्मानिया, अदियामन, मालट्या, सनलिउर्फा, अदाना, दियारबाकिर और किलिस शहर प्रभावित हुए हैं. भूकंप के झटके  लेबनान और साइप्रस में भी महसूस किए गए थे.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) के हवाले से बताया कि भूकंप के बाद सुबह 4.26 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता का एक और भूकंप आया था. एजेंसी का कहना है कि सुबह 4 बजकर 17 के झटके के बाद कम से कम 50 और झटके महसूस किए गए. जिनकी अधिकतम तीव्रता 6.6 तक दर्ज की गई है.

पहले भी आए है तुर्की में बड़े भूकंप

आपको बता दें तुर्की दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्र में आता है. यहां पहले भी शक्तिशाली भूकंप आते रहे हैं

1-1999 में तुर्की के उत्तर-पश्चिम में शक्तिशाली भूकंप आया था, भूकंप इतना शक्तिशाली था कि तब 17,000 से ज्यादा लोगों ने इसमें अपनी जान गवाई थी.

2- वहीं 30 अक्तूबर, 2020 को भी तुर्की के इजमिर शहर में एक शक्तिशाली भूकंप आया था. 7.0 तीव्रता वाले इस भूकंप में 117 लोगों की जान गई थी.

सीरिया, लेबनान और इराक भी कांपे

सोमवार का भूकंप कितना शक्तिशाली था इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाए कि सीरिया, इजरायल, लेबनान, इराक, इजरायल, फिलीस्‍तीन, साइप्रस तक में इसके झटके महसूस किए गए. भूकंप की वजह से यहां भी बिल्डिंग्‍स हिल गई. जीएफजेड हेल्महोल्ट्ज सेंटर पॉट्सडैम का कहना है कि यहां भी कई अपार्टमेंट्स भूकंप की वजह से ढह गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news