Thursday, November 27, 2025

‘वो मेरे लिए सब कुछ थे!’ धर्मेंद्र की मौत के बाद हेमा मालिनी ने इमोशनल नोट लिख शेयर की ढेर सारी यादें

- Advertisement -

हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र की मौत के तीन दिन बाद ट्विटर पर एक मैसेज पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में Hema Malini ने पति धर्मेंद्र को एक दोस्त के तौर पर याद किया और कहा कि वह हमेशा ज़रूरत के समय उनके पास जाती थीं.

‘वो मेरे लिए सब कुछ थे!-Hema Malini

एक्स पर किए अपने पोस्ट में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को अपने बच्चों के पिता के साथ ही दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, ज़रूरत के हर समय मेरे ‘गो टू’ इंसान बताया. हेमा मालिनी ने लिखा
“धरम जी❤️
वह मेरे लिए बहुत कुछ थे. प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, ज़रूरत के हर समय मेरे ‘गो टू’ इंसान – असल में, वह मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं. उन्होंने अपने आसान, दोस्ताना व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था, हमेशा उन सभी में प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे.
एक पब्लिक पर्सनैलिटी के तौर पर, उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता, और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें सभी लेजेंड्स के बीच एक यूनिक आइकन के रूप में अलग बनाया. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शोहरत और कामयाबियां हमेशा रहेंगी.”


उन्होंने आगे लिखा, “मेरा पर्सनल नुकसान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और जो खालीपन पैदा हुआ है, वह कुछ ऐसा है जो मेरी बाकी ज़िंदगी रहेगा।😢सालों तक साथ रहने के बाद, मेरे पास कई खास पलों को फिर से जीने के लिए बहुत सारी यादें बची हैं…”
इसके साथ ही हेमा मालिनी ने अपने और परिवार के साथ धर्मेंद्र की बहुत सारी तस्वीरें भी पोस्ट की है.

सोमवार को धमेंद्र का निधन

मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके जाने से भारतीय सिनेमा का एक बड़ा चैप्टर खत्म हो गया. उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में किया गया.

ये भी पढ़ें-DC shooting: US ने अफ़गानिस्तान से इमिग्रेशन खत्म किया, ट्रंप ने अफ़गानिस्तान को बताया ‘धरती पर नरक’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news