सीवान जिले नवीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. बताया जा रहा है कि कुल 14 लोग अस्पताल में भर्ती थे जिसमें से 6 की मौत हो गई है और 6 लोगों के आंख की रोशनी चली गई. आपको बता दें रविवार को कुल 14 लोग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सभी लोगों इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट है. हलांकि प्रशासन अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है कि मौत जहरीली शराब के चलते हुई है. उसका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
सीएम के अहंकार से प्रदेश में नरसंहार हो रहा है- नेता प्रतिपक्ष
वहीं छपरा के बाद सीवान में हुई जहरीले शराब से मौतों को लेकर विपक्ष सीएम पर हमलावर है. बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला और कहा मुख्यमंत्री जी, आपके अहंकार की वजह से ये नरसंहार हो रही है. आप समाधान यात्रा के नाम पर पिकनिक मना रहे हैं. लेकिन आपका ये समाधान यात्रा नहीं, विदाई यात्रा है.