योगी सरकार अब दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में एनसीआर बनाने जा रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि राजधानी के रूप में लखनऊ की क्षमताओं को विस्तार देने के उद्देश्य से लखनऊ और आस पास के जिलों को जोड़ते हुए ‘उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र’ का गठन किया जाएगा.
बुधवार को विभिन्न मंत्रीगणों, विभागीय अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गणों के साथ अयोध्या और वाराणसी में संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ये बात कही.
सीएम ने कहा कि “राजधानी लखनऊ आज मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में अत्याधुनिक नगरीय सुविधाओं से लैस हो रही है.” अधिकारियो के साथ विशेष बैठक में सीएम योगी ने प्रदेश के समग्र विकास के लिए अनेक दिशा-निर्देश भी दिए.
काशी बनी ‘नेचर कल्चर और एडवेंचर’ का संगम
इस मौके पर सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने पुरातन काशी नगरी के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि आज काशी ‘नेचर कल्चर और एडवेंचर’ का संगम बन रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप आज काशी में हुए विकास कार्यों से आस-पास के जिलों के पोटेंशियल में भी विस्तार हुआ है. इसलिए हमें इंटीग्रेटेड रीजनल डिवलेपमेंट प्लानिंग पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जैसे ही जनपद वाराणसी और इसके सीमा से लगे जनपद भदोही, गाजीपुर, बलिया, चंदौली को जोड़ते हुए नियोजित विकास के उद्देश्य से एकीकृत विकास योजना तैयार करें.
एक-एक निवेशक से संपर्क कर उनकी आवश्यकताओं-अपेक्षाओं को जानें अधिकारी
इसके साथ ही मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शामिल हुए एक-एक निवेशक से संपर्क कर उनकी आवश्यकताओं-अपेक्षाओं को समझे और जितना कानूनन संभव हो उतनी मदद करें. साथ ये भी सीएम ने कहा कि अधिकारी इस बात का खास ख्याल रखे की निवेशकों से जुड़ी कोई भी फाइल अनावश्यक लंबित न रहे. इसके साथ ही औद्योगिक विकास आयुक्त के स्तर से लेकर एमओयू की साप्ताहिक विभागवार समीक्षा की जाए.
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि निवेशकों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना अंतर्गत उद्यमी मित्रों की तैनाती तत्काल कर की जाए. इसके तहत राष्ट्रीय स्तर, अथॉरिटी लेवल और हर जिले में न्यूनतम उद्यमी मित्र की तैनाती कर दी जाए. साथ ही सीएम ने कहा कि उद्यमी मित्रों की नियुक्ति में पारदर्शिता बरतने के साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि योग्य युवाओं का ही चयन हो.
स्वास्थ्य विभाग एचएन 2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण को लेकर अलर्ट मोड पर रहे-योगी (Yogi Adityanath)
बैठक में देश में बढ़ रहे एचएन 2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि “शासन सहित सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर रहे. हर जिलों में इसके मरीजों की दैनिक मॉनीटरिंग की जाए. एक-एक मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं. आम लोगों को इसके लक्षणों की पहचान और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाए.”
ये भी पढ़ें- Imran Khan: गुरुवार सुबह 10:30 बजे तक टली इमरान खान की गिरफ्तारी, कोर्ट ने जमान पार्क पर कार्रवाई रोकने के दिए आदेश