उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. यहाँ के नामी यथार्थ हॉस्पिटल (Yatharth Hospital) में अचानक लिफ्ट गिरने से उसमें सवार लोगों को काफी चोट आई. जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
क्या है Yatharth Hospital का पूरा मामला?
एडिशनल डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) हिरदेश कठेरिया के मुताबिक, “सर्विस लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से अंडरग्राउंड लेवल (-2 लेवल) पर जा रही थी. लिफ्ट में स्टाफ के अलावा कुछ मेडिकल उपकरण भी थे. वह अचानक करीब 8 फीट नीचे गिर गई. हम रखरखाव टीम से पता लगाएंगे कि ऐसा कैसे हुआ.”
उन्होंने कहा कि, हलांकि अभी तक हमें घायलों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. लेकिन हम जांच कर रहे है. समय-समय पर लिफ्ट का रखरखाव किया जाना चाहिए. हम प्रबंधन से इसके बारे में जानकारी मांगेंगे.
लिफ्ट हादसे में जो घायल हुए है उनके नाम हैं- सिद्धनाथ (23), सृष्टि श्रीवास्तव (20), अर्जुन (22) और सुखदेव सिंह (28), सभी गौतम बुद्ध नगर के निवासी हैं. पुलिस ने कहा कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.
बढ़ते जा रहे लिफ्ट हादसे
आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बीते कई महीनों में लिफ्ट गिरने से होने वाले हादसों में काफी इजाफा देखने को मिला है. गौतम बुद्ध नगर में हर दिन कहीं न कहीं से ऐसे मामले की खबर सुनने को मिलती रहती है. हाल ही में ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में कुछ लोग फंस गए जिसका वीडिओ भी काफी वायरल हुआ था. इस तरह की घटनाओं से लिफ्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-Badaun SDM: जमीन मामले में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को तलब…