मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां नोएडा से आगरा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसा सोमवार की सुबह थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 60 पर हुआ. नोएडा से आगरा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार हादसे का शिकार हो गई. एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. कार में आग की वजह से उसमें सवार दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही थाना नौहझील पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तबतक उसमें सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दिल्ली निवासी है कार सवार दोनों मृतक
हादसे में कार सवार दोनों मृतक दिल्ली के किरावल नगर निवासी बताया जा रहा है. मृतकों के नाम लाला और सोनू हैं. दोनों किसी काम से आगरा जा रहे थे जब ये हादसा हुआ. यह लोग थाना नौहझील के माइल स्टोन 60 पर जब पहुंचे कि तभी कार हादसे का शिकार हो गई और आग लग गई.
हादसे की वजह यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की लापरवाही
इस हादसे में बड़ी लापरवाही यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की सामने आई है. भारी भरकम टोल टैक्स वसूलने वाले प्राधिकरण ने एक्सप्रेस वे सही रोशनी की व्यवस्था तक नहीं की है. एक्सप्रेस वे पर ज्यादातर इलाके में अंधेरा रहता है. इतना ही नहीं प्राधिकरण ने एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक्टर को हटाना भी जरूरी नहीं समझा. जिसके चलते ये हादसा हुआ.