दिल्ली : पिछले एक महीने से आंधी-पानी धूप-गर्मी और पुलिस की बदसलूकी तक झेल चुके महिला पहलवान खिलाडियों (Wrestler Protest)के बारे में आज सुबह से फैलाई जा रही खबर का खुद खिलाडियो ने खंडन किया है. रेसलर साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने लगातार सोशल मीडिया पर ये साफ किया है कि उनका आंदोलन (Wrestler Protest) जारी है और ये आंदोलन तब तक जारी (Wrestler Protest) रहेगा जब कर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं.
ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए। pic.twitter.com/FWYhnqlinC
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 5, 2023
इंसाफ के रास्ते में नौकरी आई तो उसे छोड़ देंगे- साक्षी मलिक
साक्षी मलिक ने ट्वीट करके कहा कै कि चाहे उन्हें नौकरी छोड़नी पड़े,लेकिन अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे.आंदोलन खत्म करने की बात उन्हें कमजोर करने के लिए फैलाई जा रही है.हमारे मेडल्स को 15-15 रुपये का बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं. हमारी जिंदगी दांव पर लगी हुई है. अगर नौकरी हमारे इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती है तो हम उसे छोड़ने में 10 सेकेंड का भी समय नहीं लगायेंगे. इसलिए आप हमें नौकरी का डर मत दिखाइये.
हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं.
हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज़ है.
अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएँगे. नौकरी का डर मत दिखाइए.
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 5, 2023
पहलवानों (wrestler) के खिलाफ किसने फैलाई अफवाह ?
अब जब कि ये साफ हो गया है कि सुबह से पहलवान खिलाडियों के खिलाफ चल रही ये खबर अफवाह है तो आइये हम आपको बताते है कि ये खबर शुरु कैसे हुई?
दरअसल ये सारा मामला तब शुरु हुआ है जब रविवार को रेसलर साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट गृहमंत्री अमित शाह से मिलने गये. इस बैठक के बाद ये खबर फैलाई गई कि रेसलर्स के आंदोलन के मुख्य तीन खिलाड़ी अपनी अपनी मांगो को छोड़ कर नौकरी पर वापस जाने के लिए राजी हो गये हैं.
रेसलर साक्षी मलिक के पिता ने बताई पूरी बात
रेसलर साक्षी मलिक के पिता सुखबीर मलिक ने बैठक के बारे में मीडिया से बात की. समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए साक्षी के पिता ने साफ साफ कहा कि गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान इन खिलाडियों ने केवल दो मांगे रखी. एक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाये. दूसरा WFI में किसी साफ सुथरे ईमानदार व्यक्ति को लाया जाये ताकि खेल और खिलाडियों के साथ नाइंसाफी ना हो. साक्षी के पिता ने बता कि गृहमंत्री ने दूसरी मांग तो मान ली लेकिन पहली के बारे में कुछ नहीं कहा. खिलाडी वापस आ गये. लेकिन किसी ने गलत मंशा से ये खबर फैला दी कि खिलाड़ी अपनी मांगो को छोड़कर अपने अपने रेगुलर काम पर वापस चले गये.
VIDEO | "It's all false reports. The protest will continue," says @SakshiMalik's father, Sukhbir Malik. pic.twitter.com/xngmmo878D
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2023
गौरतलब है कि समाचार एजेंसी ANI की जिस खबर को टैग करके बंजरंग पुनिया ने कहा कि उनके बारे में हलत खबर फैलाई जा रही है, समचार एजेंसी का कहना है कि ये खबर उन्होने प्रसारित ही नही की. ANI ने इस बात का खंडन किया कि उन्होंने खिलाडियो के बारे में इस तरह की कोई खबर दी थी.
Wrestlers Bajrang Punia and Sakshee Malikkh clarify that they have not called off their protest.
(Note: ANI has not flashed any news about wrestlers withdrawing the FIR or ending their protest) https://t.co/8Ga88hMS1D pic.twitter.com/8IMwFLIDvI
— ANI (@ANI) June 5, 2023
महिला रेसलर्स का जारी है आंदोलन
बाहरहाल अब ये साफ हो गया है कि ना तो समाचार एजेंसी ने और ना ही खिलाडियों ने आंदोलन वापस लेने की बात कही है . अपने सम्मान की रक्षा के लिए पिछले एक महीने से लड़ाई लड़ रहे पहलवान खिलाडियों का आंदोलन जारी है.पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि उनका आंदोलन अब सत्याग्रह के तौर पर जारी रहेगा.