Thursday, October 17, 2024

Wrestlers Protest:बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज हुई दो FIR ,पोक्सो एक्ट में भी मुकदमा दर्ज

दिल्ली : दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले कई दिनों से धरना दे रहे पहलवानों (Wrestlers Protest) की एक मांग आखिरकार पूरी हुई है. दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में FIR दर्ज कर ली है . रेसलर्स (Wrestlers Protest) की शिकायत पर दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में दो  FIR दर्ज की गई है.

सत्तासीनों के गलियारे में न्याय की गुहार, नहीं सुन रही सरकार

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और दिल्ली के सत्तासीनों के बंगलों के पास बने जंतर मंतर पर ये खिलाड़ी पिछले कई दिनों से धरने (Wrestlers Protest) पर बैठे हैं. इसी जंतर मंतर के पास पीएम रहते हैं, गृहमंत्री रहते हैं, खेल मंत्री रहते हैं. लेकिन किसी की आवाज राजनेताओं तक नहीं पहुंच रही है.

जंतर मंतर पर धरना (Wrestlers Protest) दे रहे खिलाडियों में वो खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने अपने कौशल का लोहा मनवाते हुए दुनिया के पटल पर देश के लिए ओलंपिक्स में स्वर्ण, रजत और कांस्य जीते हैं.

दिल्ली के जंतर मंतर पर ये बेटियां धरने पर बैठी सड़क की धूल फांक रही हैं. जिन्होंने पूरी दुनिया में अपने देश का परचम लहराते हुए विरोधियों को धूल चटा दिये हैं. जिन्हें हमारे देश के प्रधानमंत्री तक अपनी बेटी कहते हैं. ये बेटियां पिछले कई महीनों से पुलिस के सामने गुहार लगा रही थी कि उनके साथ खेल संघ के अधिकारी यौन शोषण करते हैं, उनकी सुनवाई की जाये. खेल संघ के अधिकारी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये लेकिन उनकी किसी ने एक नहीं सुनी. यौन शोषण की शिकायत करने वालों में नाबालिग बच्चियां तक शामिल हैं. इस के बावजूज दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता और खेल संघ के अधिकारी बृजभूषण के खिलाफ FIR नहीं की.

धरने पर बैठे खिलाडियों का बिजली पानी का कनेक्शन काटा

हद तो देखिये जब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में FIR दर्ज करने की बात कहने के बावजूद आरोप है कि पुलिस धरने पर बैठे खिलाडियों को धमकाने पहुंच गई. उनके बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया गया . यहां तक की उनके टायलेट्स तक हटा दिये गये. पहलवान मनदीप पुनिया ने सोशल मीडिया पर ये बात कही .

स्वाभिमान की लड़ाई में सड़क पर पहलवान

इन खिलाडियों को अपनी इज्जत और स्वाभिमान के लिए सड़क पर उतरना पड़ा और पिछले कई दिनों से सड़क पर बैठकर सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं. बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार से ये बेटियां अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए गुहार लगा रही थी. आखिरकार जब किसी ने नहीं सुनी तो मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बचने के लिए दिल्ली पुलिस को कहना पड़ा कि वो शिकायत दर्ज करेंगे.

आपको बता दें कि 21 अप्रैल को एक नाबालिक समेत 7 महिला कुश्ती खिलाडियों ने अपन साथ हुए यौन शोषण की शिकात दिल्ली पुलिस से की थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने खिलाडियों की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया .इसके बाद ये पहलवान दिल्ली में जंतर मंतर पर घरने पर बैठ गई. 25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की शिकायत को गंभीर मामला बताया औऱ दिल्ली पुलिस को दो दिन के भीतक जवाब देने के लिए कहा. 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस अपना जवाब लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची और बताया कि वो FIR दर्ज करन के लिए तैयार है. और फिर आखिरकार दिल्ली पुलिस ने कुश्ती महासंध के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला यौन उत्पीडन का मामला दर्ज कर लिया है.

आगे देखना होगा कि पुलिस बृजभूषण शरण पर क्या कार्रवाई करती है, उस की कब तक गिरफ्तारी होती है?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news