Wrestler Protest: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन (Wrestler Protest) को और धार मिल गई है . लंबी जद्दोजहद के बाद अब खेल जगत से जुड़े लोग भी महिला पहलवानों के समर्थन में आगे आ रहे हैं. भारत के लिए 1983 का विश्वकप क्रिकेट जीतने वाली टीम ने संयुक्त रुप से एक स्टेटंमेंट जारी कर महिला रेसलर्स की मांग का समर्थन किया है.
बृज भूषण शरण सिंह ने अयोध्या रैली वापस ली.
दूसरी तरफ कोई सबूत ना मिलने के बावजूद चौतफा दवाब के बीच आखिरकार अब सांसद बृजभूषण को समझ आने लगी है कि उसकी मुश्किलें बढ़ सकती रही है. ताजा विरोध प्रदर्शनों के बीच बृजभूषण सिंह ने आखिरकार अय़ोध्या में शक्ति प्रदर्शन करने का फैसला फिलहाल छोड़ दिया है. सांसद बृजभूषण के लिए ये 440 वॉल्ट का झटका देने वाली खबर थी.
दरअसल बृजभूषण उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5 जून को एक रैली करने वाले थे. इस पर प्रशासन ने रोक लगाते हुए उन्हें अनुमति नहीं दी है. इसके बाद सांसद ने बयान जारी कर रैली रद्द करने की घोषणा की है. जारी किए गए बयान में कहा है कि प्रिय शुभचिंतकों. मैं 28 साल से आपके स्नेह से लोकसभा सदस्य के रूप में एक संवैधानिक पद पर हूं. सत्ता और विपक्ष में रहते हुए मैंने सदैव जाति, सम्प्रदाय और सभी धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने की कोशिश की है. इन्हीं कारणों से मेरे राजनैतिक विरोधी और उनके दल मुझ पर झूठे आरोप लगाते रहे हैं.
— BrijBhushan Sharan Singh (@b_bhushansharan) June 2, 2023
पहलवानों के समर्थन में आगे आने वालों पर किया तंज
बृजभूषण ने ये भी कहा कि कुछ राजनैतिक दल अपना भविष्य तलाश रहे हैं और जगह- जगह सभा करके प्रांतवाद, क्षेत्रवाद और जातीय संघर्ष को भड़काकर सामाजिक सौहार्द्र खराब करने में लगे हैं. मैं राष्ट्रद्रोही ताकतों को सामाजिक समरसता खराब करने का मौका मिले, इसका पक्षधर नहीं हूं. समाज में फैलती बुराई पर चिंतन करने के लिये पूज्य संत 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मलेन करना चाहते थे. लेकिन अभी पुलिस आरोपों की जांच कर रही है इसलिए उच्चतम न्यायालय के सम्मान में पूज्य संतो के परामर्श पर उनकी आज्ञा का पालन करते हुए ‘जन चेतना महारैली 5 जून अयोध्या चलो’ कार्यक्रम स्थगित किया गया है.
खबर सिर्फ इतनी ही नहीं है बृजभूषण और महिला पहलवानों के बीच की ये लड़ाई अब और भी ज्यादा बड़ी होती जा रही है. हाल ही में पहलवानों अपने मेडल्स को गंगा नदी में बहाने की बात कही थी. जिसके बाद किसानों ने पहलवानों से 5 दिन की मोहलत मांगते हुए कहा हम आपको इन्साफ दिलाएंगे. ऐसे में कुरुक्षेत्र-खाप पंचायतों ने सरकार को 9 जून तक का समय दिया है. किसानों का कहना है कि सरकार चाहे तब तक बातचीत कर सकती है. 9 जून के बाद खिलाड़ियों को फिर से दिल्ली लेकर जायेंगे. किसानों ने ये भी कहा कि इंसाफ़ना मिलने पर किसान आंदोलन की तर्ज पर गांव गांव पंचायत शुरू की जायेगी.
#WrestlersProtests
1983 World Cup winning team , comprises of Kapil Dev, Sunil Gavaskar, Mahinder Amarnath, K Srikanth, Syed Kirmani, Yashpal Sharma, B S Sandhu, Sandeep Patil, Kriti Azad, Roger Binny , comes out in support of protesting wrestlers.Now what's stopping you… pic.twitter.com/r36rINJZcK
— Harmeet Kaur K (@iamharmeetK) June 2, 2023
इसी कड़ी में बृजभूषण के लिए सबसे चिंता और पहलवानों के लिए ख़ुशी की बात ये है कि 1983 विश्व कप विजेता टीम ने आगे आकर महिला पहलवानों के साथ हो रही न इंसाफ़ी के खिलाफ आवाज़ उठाई है. जिसमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, महिंदर अमरनाथ, के श्रीकांत, सैयद किरमानी, यशपाल शर्मा, बी एस संधू, संदीप पाटिल, कृति आज़ाद, रोजर बिन्नी शामिल हैं. ये सभी विरोध करने वाले पहलवानों के समर्थन में सामने आए.